मिशन इंद्रधनुष 2.0 का दूसरा चक्र 6 से
14 प्रखंडों के 2099 बच्चे व 286 गर्भवती महिलाओं को 210 सत्र स्थलों पर किया जायेगा प्रतिरक्षित जिला ने प्रथम चरण के अभियान में हासिल किया शत-प्रतिशत लक्ष्य मधुबनी : जिले में 6 जनवरी से सघन मिशन इंद्रधनु 2.0 अभियान चलाया जायेगा. जिसमें शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इससे पूर्व […]
14 प्रखंडों के 2099 बच्चे व 286 गर्भवती महिलाओं को 210 सत्र स्थलों पर किया जायेगा प्रतिरक्षित
जिला ने प्रथम चरण के अभियान में हासिल किया शत-प्रतिशत लक्ष्य
मधुबनी : जिले में 6 जनवरी से सघन मिशन इंद्रधनु 2.0 अभियान चलाया जायेगा. जिसमें शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इससे पूर्व प्रथम चरण में 2 दिसंबर से 12 दिसम्बर तक चलाये गये अभियान में तय लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया. प्रथम चरण में 13 प्रखंडो के 2600 बच्चों सहित 498 गर्भवती महिलाओं प्रतिरक्षित किया गया. जिसमें प्रचार- प्रसार की भूमिका अहम रही थी.
उक्त बातें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.शैलेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने कही. उन्होने कहा कि इस अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार से अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ. जिसमें 100 फीसदी सफलता प्राप्त हुआ. यह अभियान बेहतर टीम मैनेजमेंट तथा प्रचार-प्रसार के सहयोग से हीं सफल हो पाया है. दूसरे चक्र में भी शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जायेगा.
छह जनवरी से चलेगा द्वितीय चक्र : जिले में छह जनवरी से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान का द्वितीय चक्र 6 जनवरी से शुरू होगा. तथइस बार 2099 बच्चे तथा 298 गर्भवती माता को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. 14 प्रखंडों में यह अभियान चलेगा. सभी प्रखंडों से माइक्रोप्लान व लक्ष्य निर्धारित कर जिला मुख्यालय को भेजा जा चुका है. अभियान की सफलता के लिए प्रचार-प्रसार, पोस्टर, होर्डिंग का सहारा लिया जाएगा.
दूसरे चरण को लेकर हुई प्रतिनियुक्ति 210 सत्र स्थल के लिए एएनएम, आशा, व आंगनबाडी सेविका को लगाया गया है. प्रत्येक सत्र स्थल पर एक एएनएम, एक आशा व एक आंगनबाड़ी सेविका रहेंगी. अभियान का पर्यवेक्षण संबंधित प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था करेंगे. साथ ही जिला स्तरीय पदाधिकारी अभियान जायजा लेंगे.