दहेज में बाइक व भैंस नहीं देने पर घर से निकाला

झंझारपुर/मधेपुर : एक नवविवाहित को मारपीटकर घर से निकाल देने का मामला पुलिस के पास पहुंचा है. पीड़िता ने अपने पति पर दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाया है. मामला मधेपुर थाना क्षेत्र के सुंदर विराजित रहरू टोला की है. पीड़िता मुन्नी देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगायी है. प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 12:10 AM

झंझारपुर/मधेपुर : एक नवविवाहित को मारपीटकर घर से निकाल देने का मामला पुलिस के पास पहुंचा है. पीड़िता ने अपने पति पर दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाया है. मामला मधेपुर थाना क्षेत्र के सुंदर विराजित रहरू टोला की है. पीड़िता मुन्नी देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगायी है.

प्राथमिकी में पति मदन यादव, ससुर जगदीश यादव, सास डोमनी देवी सहित सात लोगों को आरोपित किया गया है. जिसमें बताया गया है कि पिड़िता की शादी छह वर्ष पूर्व सुंदर विराजित गांव के मदन यादव के साथ हुई थी. उसे एक पांच वर्ष का पुत्र भी है. शादी के कुछ माह बाद ही ससुराल पक्ष के लोग देहज में बाइक व भैंस सहित अन्य सामानों की मांग करने लगे. नहीं देने पर नवविवाहिता के साथ मारपीट किया जाने लगा. बाद में पिड़िता का सभी समान व जेबर लेकर घर से भगा दिया.

Next Article

Exit mobile version