ई-रिक्शा नियंत्रण के लिए 10 होमगार्ड की होगी प्रतिनियुक्ति
मधुबनी : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने किया. बैठक में कलुआही प्रखंड में दो स्थानों पर साइनेज लगाने के लिए कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ को निर्देश दिया गया. यातायात प्रभारी नगर को विधि व्यवस्था मद से 10 अतिरिक्त […]
मधुबनी : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने किया. बैठक में कलुआही प्रखंड में दो स्थानों पर साइनेज लगाने के लिए कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ को निर्देश दिया गया. यातायात प्रभारी नगर को विधि व्यवस्था मद से 10 अतिरिक्त गृहरक्षक उपलब्ध कराया जायेगा.
अतिरिक्त होमगार्ड के जवान शहरी क्षेत्र में संचालित होने वाले ई रिक्सा को रेगुलेट करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि अस्पताल चौक एवं भीड़ भाड़ वाले जगह पर ई रिक्शा, ऑटो आदि स्टैंड ना हो पाए. बैठक में सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं नगर पंचायत को निर्देश दिया गया कि अपने अपने क्षेत्रों का सर्वेक्षण करते हुए दुर्घटना जनित स्थानों का चयन करते हुए उक्त स्थानों पर हाई पावर लाईट लगाएंगे.
जिले के पांचों अनुमंडल पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में तीस हजार रुपये तक व्यय करते हुए साइनेज लगाएंगे. जिसका भुगतान जिला परिवहन कार्यालय द्वारा जिला सड़क सुरक्षा मद में प्राप्त आवंटन राशि से की जायेगी.
थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि अपने थाना के अधीन वाहन जांच स्थल के समीप सीसीटीवी कैमरा की स्थापना कराएंगे. बैठक में एसडीओ सदर सुनील कुमार सिंह, एएसपी कामनी बाला, जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार, एमवीआई अरूण कुमार, टांसपोर्ट संघ के अध्यक्ष उमाशंकर ठाकुर, नगर थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय, कैलाश भारद्वाज, डीइओ नसीम अहमद आिद मौजूद थे.