अब थाने में ऑनलाइन दर्ज होगी प्राथमिकी
मधुबनी : पुलिस विभाग क्राइम एवं क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) से जुड़ रहा है. सीसीटीएनएस से थाना को जोड़ने के लिए कार्य शुरू हो गया है. जिले के 23 थाना सीसीटीएनएस से जुड़ने के बाद ऑन लाइन हो जायेगा. थाना में दर्ज होने वाली प्राथमिकी, थाना दैनिकी, अपराधियों के नाम पता सहित अन्य […]
मधुबनी : पुलिस विभाग क्राइम एवं क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) से जुड़ रहा है. सीसीटीएनएस से थाना को जोड़ने के लिए कार्य शुरू हो गया है. जिले के 23 थाना सीसीटीएनएस से जुड़ने के बाद ऑन लाइन हो जायेगा. थाना में दर्ज होने वाली प्राथमिकी, थाना दैनिकी, अपराधियों के नाम पता सहित अन्य जानकारियों को वेबसाईट के माध्यम से ऑन लाइन की जायेगी. पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्य प्रकाश ने कहा है कि पुलिसिंग को इस व्यवस्था के तहत स्मार्ट बनाया जा रहा है.
सीसीटीएनएस से जुडेंगे जिले के 23 थाने : जिले में सीसीटीएनएस प्रणाली को चालू करने के लिए पहले चरण में 21 थाना को जोड़ा जा रहा है. इन 23 थाना में सीसीटीएनएस कार्य में उपयोग होने वाले वस्तु जैसे सीपीयू, हार्ड डिस्क, कैमरा, डेस्क टॉप कंप्यूटर, लेजर प्रिंटर, जेनरेटर, डिजिटल कैमरा की आपूर्ति कर दी गई. दिल्ली के तकनिशियनों द्वारा इसे लगाने का कार्य किया जा रहा है. जिले में सदर अनुमंडल के नगर थाना, बाबूबरही, कलुआही, पंडौल, राजनगर एवं खजौली थाना में फुलपरास अनुमंडल में अंधराठाढी, घोघरडीहा, लौकहा एवं फुलपरास थाना में, झंझारपुर अनुमंडल में अंधरामठ, भैरवस्थान, भेजा, लखनौर, मधेपुर एवं रूद्रपुर थाना में, जयनगर थाना में देवधा, हरलाखी एवं लदनिया थाना में एवं बेनीपट्टी अनुमंडल में साहरघाट एवं बेनीपट्टी अनुमंडल में सीसीटीएनएस का कार्य लगाने का कार्य जारी है.
टीसीएस के प्रशिक्षक ने दिया प्रशिक्षण. सीसीटीएमएस के कार्य किस प्रकार होंगे. इसके लिए टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस) के प्रशिक्षक पियुष झा ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया. प्रशिक्षण में पियुष झा ने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि अब थाना में आने वाले केस की इंट्री, एफआइआर, अप्राकृतिक मृत्यु, प्रिवेंशन के लिए लिया गया कदम, अनुसंधान के लिए स्थल का भ्रमण, केस डायरी, अपराधी का विवरण, पीड़ित की जानकारी, गवाह, चोरी की जानकारी, केस डिस्पोजल सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी इसमें अपलोड की जायेगी.
काम में आयेगी पारदर्शिता
एसपी डा. सत्य प्रकाश ने कहा है कि अगले वित्तीय वर्ष से सीसीटीएनएस का कार्य शुरू हो जाएगा. जिससे लोगों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलेगी. साथ ही पुलिस की कार्य में पारदर्शिता भी आएगी.