बेनीपट्टी के रानीपुर में कमरे का ताला तोड़ कर 12 लाख की चोरी
गृहस्वामी के नहीं रहने का लाभ उठाकर चोरी की घटना को दिया अंजाम पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना की जांच की बेनीपट्टी : थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में बुधवार की रात एक सामाजिक कार्यकर्ता अमोल झा के घर चोरों ने तीन कमरे का ताला तोड़ तकरीबन 12 लाख रुपये के […]
गृहस्वामी के नहीं रहने का लाभ उठाकर चोरी की घटना को दिया अंजाम
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना की जांच की
बेनीपट्टी : थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में बुधवार की रात एक सामाजिक कार्यकर्ता अमोल झा के घर चोरों ने तीन कमरे का ताला तोड़ तकरीबन 12 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी अमोल झा बुधवार की शाम अपने घर में ताला बंद कर बीमार सास को देखने अपनी पत्नी के साथ बेहटा स्थित ससुराल आये हुए थे.
जहां रात अधिक हो जाने के कारण पति-पत्नी बेहटा में ही रुक गये. घर सूना होने का लाभ उठाकर चोरों ने चहारदीवारी फांदकर आंगन में प्रवेश किया. फिर बारी-बारी से तीन कमरे का ताला तोड़कर घर में घुसे. घर में घुसकर चोरों ने गोदरेज, ट्रंक और पलंग के सेफ तोड़कर सवा लाख रुपये नकद, सोना चांदी के बने जेवरात व कीमती कपड़ा सहित तकरीबन 12 लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह जब गृहस्वामी अपने ससुराल से रानीपुर अपने घर आये तो दरबाजे पर लगे चहारदीवारी का ताला बंद मिला.
लेकिन आंगन में पहुंचते ही कमरे का ताला टूटा और सामान बिखरा पाया. गोदरेज, आलमीरा व पलंग का सेफ टूटा था. जेबरात व कपड़े गायब थे. उन्होंने तत्काल घटना की सूचना बेनीपट्टी थाने को दी. सूचना मिलते ही दल बल के साथ पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये. गृहस्वामी ने बताया कि तीन बेटे की शादी में 18 तोले सोने के गहने मिले थे.
शादी के बाद तीनों पुत्रों और पुत्रबधुओं ने खुद के द्वारा बनवाये गये अन्य सोने-चांदी के गहने सहित कई कीमती सामानों की चोरी कर ली गयी. अक्सर बीमार रहने रह रही पत्नी की इलाज के लिये सवा लाख रुपये नकद भी रखे थे. उस पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया. एसएचओ ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. स्वान दस्ता को भी बुलाया जा रहा है. शीघ्र चोर पुलिस के गिरफ्त में होगा.