दो ऑपरेटरों को हटाने के लिए सीएस ने लिखा पत्र

मधुबनी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लदनियां के डाटा इंट्री ऑपरेटर द्वारा पैथोलॉजिकल व रेडियोलाजिकल जांच का इंट्री नहीं किये जाने के कारण सीएस डा. एसपी सिंह ने दो डाटा ऑपरेटर को हटाने के लिए एजेंसी को पत्र लिखने का निर्देश जिला स्वास्थ्य समिति को दिया. साथ ही कन्या उत्थान योजना के तहत संस्थागत प्रसव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2020 11:55 PM

मधुबनी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लदनियां के डाटा इंट्री ऑपरेटर द्वारा पैथोलॉजिकल व रेडियोलाजिकल जांच का इंट्री नहीं किये जाने के कारण सीएस डा. एसपी सिंह ने दो डाटा ऑपरेटर को हटाने के लिए एजेंसी को पत्र लिखने का निर्देश जिला स्वास्थ्य समिति को दिया. साथ ही कन्या उत्थान योजना के तहत संस्थागत प्रसव के विरुद्ध इंट्री कम होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी के लेखापाल व एचआइएमएस वेबपोर्टल पर शत प्रतिशत इंट्री नहीं करने को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पडौल के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक से जवाब तलब किया है. उक्त निर्देशन सदर अस्पताल के सभा कक्ष में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में सीएस डा. एसपी सिंह ने दिया.

बैठक में आयुष्मान भारत योजना के समीक्षा क्रम में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रत्येक लाभुक परिवार के मुखिया का गोल्डन कार्ड बनाने का हर हाल में बनाये जाने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड में संचालित सीइसी से समन्वय स्थापित कर लाभुकों का गोल्डन कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया गया. जिला में कार्यरत सभी 37 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में प्रति दिन ओपीडी को अनिवार्य रूप से संचालित करने व आने वाले मरीजों का डायग्नोस्टिक टेस्ट आवश्यक रूप से कराया जाय. साथ ही प्रत्येक दिन का किये गये जांच व इलाज का प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

कन्या उत्थान योजना के तहत संस्थागत प्रसव के विरुद्ध इंट्री कम होने पर खेद व्यक्त करते हुए इसे शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया. एनसीडी कार्यक्रम के तहत एएनएम को उपलब्ध कराये गये टैब पर शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन नहीं होने को लेकर डीएमइओ से संपर्क स्थापित कर समस्या के समाधान का निर्देश दिया गया. समीक्षा क्रम में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर संचालित करने का निर्देश दिया गया.

जिला से स्थानांतरित चिकित्सकों का नाम संजीवनी वेब पोर्टल से हटाने का निर्देश दिया. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं उपाधीक्षक को अपने क्षेत्र में चल रहे अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक, पैथोलाजी एवं रेडियोलाजी की सूची 13 जनवरी तक सीएस कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर अनुशासनिक कारवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा.

मिली जानकारी के अनुसार जिला में 50 अवैध पैथ लॉव की सूची उपलब्ध करायी गयी है. बैठक में सीडीओ डा. आरके सिंह, डीपीएम दयाशंकर निधि, डैम शिव कुमार, डीसीएम नवीन दास, केयर के एम सोलंकी, यूनिसेफ के एसएमसी प्रमोद कुमार झा, डीएचएस के संतोष कुमार, डीएमइओ सुधीर लाल कर्ण सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version