लॉरी से बीएमपी वैन टकराया, छह जवान घायल

बीएमपी 13 दरभंगा से जवानों को लेकर पूर्णिया जा रहा था वैन मंगलवार की सुबह एनएच-57 पर कन्हौली में हुई दुर्घटना झंझारपुर : थाना क्षेत्र के कन्हौली एनएच-57 पर मंगलवार की सुबह एक खराब पड़े रेलवे के सामान लदी लॉरी से बीएमपी वाहन के टकरा जाने से वैन में सवार छह बीएमपी जवान गंभीर रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2020 12:02 AM

बीएमपी 13 दरभंगा से जवानों को लेकर पूर्णिया जा रहा था वैन

मंगलवार की सुबह एनएच-57 पर कन्हौली में हुई दुर्घटना
झंझारपुर : थाना क्षेत्र के कन्हौली एनएच-57 पर मंगलवार की सुबह एक खराब पड़े रेलवे के सामान लदी लॉरी से बीएमपी वाहन के टकरा जाने से वैन में सवार छह बीएमपी जवान गंभीर रूप से घायल हो गये.
दुर्घटना में घायल सभी जवान बीएमपी 13 सेक्टर पूर्णिया के बताये गये हैं. बीएमपी वैन जवानों को लेकर कटिहार से दरभंगा आ रहे थे. उसी क्रम में कन्हैली में खराब पड़ी लॉरी से टकराकर बीएमपी वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में घायल सभी जवानों को अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने जख्मी जवानों का प्राथमिक इलाज करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी.
घायलों जवानों में हरेंद्र पासवान, अवधेश यादव, शिव कुमार महतो, कृष्णा यादव, रवींद्र चौधरी, ललन दास शामिल हैं. रात्रि गश्ती में निकले एसआई रामाशंकर महतो तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. उन्होंने कहा है कि रेलवे के सामान से लदी लॉरी झंझारपुर से कन्हौली पहुंचते ही तकनीकी गड़बड़ी के कारण बीते सोमवार की रात एनएच 57 पर ही खराब हो गयी.
जिसे काफी मशक्कत के बाद भी एनएच 57 पर से नहीं हटाया जा सका. लॉरी फंसे देख चालक भी फरार हो गया. सुबह के तकरीबन पांच बजे बीएमपी वैन उससे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने कहा कि सभी घायल जवानों का इलाज कराकर भेज दिया गया है. सड़क पर फंसी लॉरी को हटाने की व्यवस्था की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version