प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ कर चोरी
झंझारपुर : लखनौर थाना के मैवी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मनमोहन में कमरा का ताला तोड़कर चोरों ने मध्याह्न भोजन का चावल व स्टील का 22 प्लेट की चोरी कर ली. अज्ञात चारों ने आलमारी तोड़कर स्कूल का कागजात भी ले गये. प्रधानाध्यापक लाल बच्चा बांतर ने प्राथमिकी हेतु आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया […]
झंझारपुर : लखनौर थाना के मैवी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मनमोहन में कमरा का ताला तोड़कर चोरों ने मध्याह्न भोजन का चावल व स्टील का 22 प्लेट की चोरी कर ली. अज्ञात चारों ने आलमारी तोड़कर स्कूल का कागजात भी ले गये. प्रधानाध्यापक लाल बच्चा बांतर ने प्राथमिकी हेतु आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है.