अलग-अलग सड़क हादसों में महिला सहित दो की मौत
झंझारपुर : एनएच 57 पर दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चनौरागंज एनएच 57 चौक पर बस की ठोकर से एक महिला की मौत हो […]
झंझारपुर : एनएच 57 पर दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चनौरागंज एनएच 57 चौक पर बस की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी. महिला बेटी दामाद को बस में बैठाने के लिए आयी थी. इसी क्रम में सिरखरिया गांव के मो. दाउद की 44 वर्षीय पत्नी रौशन खातून को एकाएक अनियंत्रित बस ने कुचल डाला. जिससे महिला का शरीर क्षत-विक्षत हो गया.
जिससे दुर्घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. दुर्घटना में महिला के साथ आये पति मो. दाउद एवं महफूज रहमान गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है. स्थानीय लोगों की तत्परता से बस को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. मृतका के पति ने कहा कि वे बेटी दामाद डुमरियाही जा रहे थे. उन लोगों को बस में बैठाने के लिए आये थे. एक बस पर बेटी दामाद एवं बच्चे को चढ़ा ही रहे थे कि पीछे से राहुल राज बस ने आकर ठोकर मार दी. थानाध्यक्ष चंद्र मणि ने कहा कि चालक भीड़ का लाभ उठाकर बस को छोड़कर भागने में सफल हो गया.
हलांकि बस को कब्जे में ले लिया गया है. मृतका के पति के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया जाएगा. विदित हो कि महिला को छह संतान है. जिसमें से तीन पुत्री की शादी हो गई है. गांव में महिला की मौत की खबर से मातमी सन्नाटा छा गया है. वहीं दूसरी ओर एनएच 57 के कमला पुल के समीप हुई सड़क हादसे में एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है. शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक रखा जाएगा.