शराब पीने के आरोप में छह गिरफ्तार

घोघरडीहा : शराब पीकर हंगामा करते छह लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर थाना पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि केवटना निवासी सोनू कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, ललन कुमार महतो एवं कमलपुर गांव निवासी रविन्द्र कुमार महतो, प्रभाष कुमार तथा चंदन कुमार साह को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2020 12:51 AM

घोघरडीहा : शराब पीकर हंगामा करते छह लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर थाना पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि केवटना निवासी सोनू कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, ललन कुमार महतो एवं कमलपुर गांव निवासी रविन्द्र कुमार महतो, प्रभाष कुमार तथा चंदन कुमार साह को शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा करते गश्ती दल ने शुक्रवार शाम को पकड़ा.

मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि होने पर केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया. मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि होने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. शराब पर रोक के बाद भी शराब पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाया है. पुलिस के लगातार प्रयास के बाद भी तस्कर अपने मंसूबे में सफल हो जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version