खुटौना में पांच साल की बेटी को पिता ने नहर में फेंका

खुटौना (मधुबनी) : कलरीपट्टी गांव के पास शुक्रवार की शाम कोसी नहर में बने साइफन में एक व्यक्ति ने अपनी पांच साल की बेटी को फेंक दिया. पास के ही एक दुकानदार ने बच्ची को पानी में उपलाते देख शोर मचाया. मौके पर जुटे लोगों ने पानी में छलांग लगाकर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2020 12:53 AM

खुटौना (मधुबनी) : कलरीपट्टी गांव के पास शुक्रवार की शाम कोसी नहर में बने साइफन में एक व्यक्ति ने अपनी पांच साल की बेटी को फेंक दिया. पास के ही एक दुकानदार ने बच्ची को पानी में उपलाते देख शोर मचाया. मौके पर जुटे लोगों ने पानी में छलांग लगाकर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बाद में फुलपरास थानाक्षेत्र के मेनहा गांव की बच्ची के पिता रवींद्र राम तथा उसके दादा मौके पर पहुंचे.

आक्रोशित ग्रामीणों ने उन दोनों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद रवींद्र राम ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने खुटौना थाने पहुंचा. उसका बयान लेकर थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने घटनास्थल पहुंच कर बच्ची को अपने कब्जे में लिया.
इस दौरान बच्ची ने तुुतलाते हुए पुलिस को बताया कि पुलिस अंकल हमाले बाबू ने पानी में फेंक दिया. यह सुनते ही पुलिस ने रवींद्र राम को गिरफ्तार कर बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. इलाज के बाद बच्ची पूरी तरह स्वस्थ बतायी गयी है.
आरोपित की पत्नी फूल कुमारी देवी ने थाने में पहुंच कर थानाध्यक्ष को बताया कहा कि उसके पति ने बच्ची को आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाने के लिए ले जाने को कहा था. उसने बताया कि रवींद्र हर वक्त घर में मारपीट करता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है. साथ ही बच्ची को उसकी मां को सुपुर्द कर दिया.

Next Article

Exit mobile version