15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान

मधुबनी : कोरोना वायरस के बचाव एवं लक्षणों की पहचान कर लोगों को जागरूक करने के लिए नेपाल सीमा से सटे जिला के सात प्रखंडों के 31 पंचायतों में विशेष जागरूकता अभियान को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए शनिवार को जयनगर प्रखंड के 6 पंचायतों में विशेष ग्राम सभा […]

मधुबनी : कोरोना वायरस के बचाव एवं लक्षणों की पहचान कर लोगों को जागरूक करने के लिए नेपाल सीमा से सटे जिला के सात प्रखंडों के 31 पंचायतों में विशेष जागरूकता अभियान को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए शनिवार को जयनगर प्रखंड के 6 पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन को लेकर डीएम ने 6 सदस्यी टीम का गठन किया है. विदित हो कि कोरोना वायरस चीन के बुहान शहर से होते हुए नेपाल भी पहुंचा है. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट पर है.

नेपाली स्वास्थ्य केंद्र में भी चल रहा जागरूकता अभियान . इधर, कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के तहत नेपाली स्वास्थ्य केंद्रो में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नेपाल के माड़र जयनगर के सीमा से सटा इलाका है. यहां पर स्वास्थ्य चौकी माड़र, नगर पालिका सोलह, दो नंबर प्रदेश मे यूं तो जांच के लिये किसी प्रकार की दवा या कीट उपलब्ध नहीं कराया गया है, पर प्रमुख रुपेश कुमार यादव के देख रेख में आस पास के लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
रूपेश कुमार यादव ने बताया कि अब तक उन लोगों को नेपाल सरकार की ओर से किसी प्रकार का पत्र इस मसले को लेकर नहीं आया है. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार जिला अस्पताल (सिरहा)में इस संबंध में पत्र आया है. पर हम लोग खुद ही विभिन्न सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से इस बीमारी के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर लोगों को अपने स्तर से जागरूक कर रहे हैं.
छह पंचायतों में ग्राम सभा. जयनगर प्रखंड अंतर्गत नेपाल से सटे 6 पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें अकौन्हा, बेतौन्हा, देवधा उत्तरी, भदौर, हथ लेखा व बलुआ टोल शामिल है. अकौन्हा पंचायत में ग्राम सभा के लिए बीडीओ, थानाध्यक्ष, डा. तनवीरूल इस्लाम, राम कुमारी एएनएम व राज कुमारी एएनएम शामिल रहे. वेतौन्हा पंचायत में बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित चिकित्सक व एएनएम रहे.
वहीं देवधा उत्तरी पंचायत व भदौर पंचायत में अंचल अधिकारी जयनगर, अपर थानाध्यक्ष जयनगर, डा. जयसुदन झा, एएनएम उषा कुमारी, रींकू कुमारी व रीता कुमारी शामिल रहे. जबकि हथलेखा व बलुआ टोल पंचायत के ग्राम सभा के लिए गठित टीम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयनगर, पुअनि सर्वेश कुमार झा, डा. वैद्यनाथ यादव चिकित्सक जयनगर, सहित एएनएम रामा कुमारी, उषा कुमारी व आरबीएसके के संयोग कुमार शामिल रहे.
ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों को टीम द्वारा कोरोना वायरस के बचाव एवं उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही लोगों को इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार इस पर पैनी नजर रखे हुए है. टीम द्वारा ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि चीन व हांगकांग से आने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उसे मेडिकल टीम में जांच के लिए लायें.
269 लोगों की हुई स्क्रीनिंग. आइडीएसपी से मिली जानकारी के अनुसार 7 प्रखंडों के 13 इंट्री प्वाइंट पर शुक्रवार तक 269 यात्रियों की जांच की गयी. जिसमें एक भी कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीजों की पहचान नहीं हो पायी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मधवापुर प्रखंड का पांच पंचायत नेपाल सीमा से सटा हुआ है. जहां नेपाल से आने वाले 10 यात्रियों की स्क्रींनिग की गयी. हरलाखी पंचायत का 6 पंचायत सीमा से सटा हुआ है. बासोपट्टी प्रखंड के 2 पंचायतों में 136 यात्रियों का स्क्रीनिंग की गयी.
जयनगर के पांच पंचायतों में 73 यात्रियों, लदनियां के पांच पंचायत में 4 ग्राम सभा का आयोजन किया गया. वहीं खुटौना प्रखंड के 3 पंचायतों के 11 यात्रियों व लौकही प्रखंड के 5 पंचायतों में 39 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गयी है. सीमा से सटे क्षेत्रों में 14 ग्राम सभा एवं 9 मेडिकल कैंप लगाया गया है. इस संबंध में सिविल सर्जन डा. किशोर चंद्र चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. जिसमें सीमा पर तैनात एसएसबी से भी आवश्यक सहयोग लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें