सिपाही भर्ती की परीक्षा से गायब रहे 1500 परीक्षार्थी
25 केंद्रों पर आयोजित की गयी परीक्षाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश […]
25 केंद्रों पर आयोजित की गयी परीक्षा
दरभंगा : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की परीक्षा नगर निगम क्षेत्र के 25 केंद्रों पर रविवार को कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गयी. इससे पूर्व परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर निर्धारित समय से काफी पहले से ही परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों की भीड़ जुटने लगी थी. इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध था. गहन जांच के उपरांत ही परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति थी. परीक्षार्थी के केंद्र में प्रवेश करने एवं परीक्षा के उपरांत बाहर निकलने के समय यातायात व्यवस्था कुछ घंटों के लिए प्रभावित रही.
आकस्मिक वाहन को भी जाम में फंस जाने के कारण परेशानी उठानी पड़ी. दो घंटे की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई. केंद्रों पर 12224 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. लगभग 15 सौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई गयी. स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल अधिकारी एवं उड़नदस्ता लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गए.
डीएम डॉ त्यागराजन एसएम परीक्षा के संयोजक एवं एडीएम विभूति रंजन चौधरी सहायक संयोजक थे. सहायक संयोजक सह एडीएम श्री चौधरी ने बताया कि कहीं से किसी अप्रिय खबर नहीं है. परीक्षा स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करायी गयी है. विधि व्यवस्था का नियंत्रण सदर एसडीओ राकेश गुप्ता के अधीन था.