टाटा की ठोकर से बाइक चालक की मौत

बेनीपट्टी : स्थानीय थाना क्षेत्र के बेनीपट्टी-मधुबनी एसएच 52 मुख्य सड़क के सरिसब पर पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की शाम टाटा 407 ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के भटहिशेर गांव के विपिन कुमार साह (25) के रूप में की गयी. मृतक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2020 12:12 AM

बेनीपट्टी : स्थानीय थाना क्षेत्र के बेनीपट्टी-मधुबनी एसएच 52 मुख्य सड़क के सरिसब पर पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की शाम टाटा 407 ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार की मौत हो गयी.

मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के भटहिशेर गांव के विपिन कुमार साह (25) के रूप में की गयी. मृतक की पहचान पीएचसी में उसके परिजनों के पहुंचने के बाद की जा सकी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार मृतक बेनीपट्टी से मधुबनी की ओर जा रहा था और ट्रक तेज रफ्तार से रहिका से बेनीपट्टी की ओर आ रहा था. जहां उक्त स्थल पर ट्रक से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी.

टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये. घटना के बाद मौजूद स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर अवस्था में घायल युवक कोऑटो से इलाज के लिये बेनीपट्टी पीएचसी लाया. जहां पीएचसी में ओपीडी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

उधर घटना के बाद लोगों ने ट्रक और चालक को अपने कब्जे में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआई सुभाष कुमार मिश्रा सहित अन्य पुलिस बल ने पीएचसी पहुंचकर मृत युवक की जानकारी ली और घटना की जांच में जुट गये. एसएचओ ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version