ट्रक पलटने से चालक व खलासी जख्मी
पूर्णिया से धान लोड कर उत्तराखंड जा रहा था ट्रकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]
पूर्णिया से धान लोड कर उत्तराखंड जा रहा था ट्रक
झंझारपुर : थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के समीप एनएच 57 पर धान की बोरी लदा एक ट्रक अचानक डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में ट्रक का चालक और खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी चालक उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के कैमरी का रहनेवाला सोमपाल बताया गया है. वहीं जख्मी खलासी कैमरी का ही मोहन प्रकाश है.
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक पूर्णिया से धान लोड कर उत्तराखंड जा रही थी. घटना स्थल पर पहुंचे एनएचआई के मोबाइल इंस्पेक्टर ऋषि कुमार मिश्रा ने कहा है कि दुर्घटना देखकर लगता है कि ड्राइवर को झपकी आ गई होगी. तभी ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर दूसरे लेन में पलट गई. दुर्घटना में जख्मी खलासी मोहन प्रसाद ने कहा है कि गुलाबबाग पूर्णिया मंडी से धान लेकर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जा रहे थे.
ट्रक पर 28 टन धान लोड था. दुर्घटना के बाद ट्रकों के नीचे बिखड़े धान की बोरी से सड़क पर से हटाकर यातायात व्यवस्था चालू कराया गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में जख्मी चालक एवं खलासी को अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. अनुमंडल अस्पताल में दोनों का इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों ने दोनों जख्मी को खतरे से बाहर बताया है.