2569 बोतल शराब संग दो गिरफ्तार

बेनीपट्टी : पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से हरियाणा निर्मित विदेशी व नेपाली शराब की 2569 बोतल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किव एक टाटा 407 जब्त किया है. लोरिका देवरी कुटी बाबा चौक के पास रविवार को टाटा 407 में शराब की बड़ी खेप लायी जा रही थी. जिसकी सूचना एसपी डॉ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2020 12:44 AM

बेनीपट्टी : पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से हरियाणा निर्मित विदेशी व नेपाली शराब की 2569 बोतल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किव एक टाटा 407 जब्त किया है. लोरिका देवरी कुटी बाबा चौक के पास रविवार को टाटा 407 में शराब की बड़ी खेप लायी जा रही थी. जिसकी सूचना एसपी डॉ. सत्यप्रकाश को मिली. एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर बाबा चौक से गुजर रहे वाहन को रोककर तलाशी ली.

तलाशी के क्रम में 51 कार्टन में 2493 बोतल हरियाणा निर्मित शराब बरामद किया गया. पुलिस ने वाहन चालक लोरिका गांव निवासी मुकेश कुमार पासवान और वाहन के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े सुनील ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया. बाद में सुनील ठाकुर को तस्करी में संलिप्त नहीं होने की बात कहकर छोड़ दिया गया.

वहीं तस्करी में संलिप्त वाहन चालक मुकेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया की पूरी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर सरिसब गांव के शांति चौक पर बीते रविवार की देर शाम गश्ती के दौरान पुलिस ने प्लास्टिक के एक बोरी में रखे 76 बोतल नेपाली शराब के साथ सरिसब गांव निवासी सुरेश कुमार राय को गिरफ्तार किया है.

वहीं पुलिस की पहुंचने की भनक लगते ही एक तस्कर भागने में सफल रहा. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि एसपी के निर्देश के आलोक में एसएचओ बेनीपट्टी के द्वारा पुलिस ने छापेमारी कर शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफल हुई है. .मौके पर पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह, एसआइ रवींद्र प्रसाद, सुभाष कुमार मिश्रा, अरुण कुमार, उमाशंकर सिंह, एएसआइ राम प्रवेश प्रसाद व संजीत कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी और कर्मी भी मौजूद थे.

कार से 567 बोतल शराब बरामद : लौकही. पुलिस ने बीते रविवार की देर शाम एक वैगनआर से 567 बोतल शराब बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार शराब की बरामदगी नरहिया गोठ के पास हुई है. पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब तस्कर कार छोड़कर भागने में सफल रहा. थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शराब जब्त कर लिया गया है. वहीं फरार शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version