तीन अपराधी फरार, मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाने का है अपराधी
Advertisement
एटीएम का क्लोन तैयार करने वाला पकड़ा गया
तीन अपराधी फरार, मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाने का है अपराधी मधुबनी : पंडौल थाना के पंडौल उच्च विद्यालय के निकट एसबीआई के एटीएम में घुसकर मदद के नाम पर एटीएम का क्लोन तैयार करने वाला गिरोह के एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी मुजफ्फपुर जिला के मीनापुर थाना के पानापुर गांव […]
मधुबनी : पंडौल थाना के पंडौल उच्च विद्यालय के निकट एसबीआई के एटीएम में घुसकर मदद के नाम पर एटीएम का क्लोन तैयार करने वाला गिरोह के एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी मुजफ्फपुर जिला के मीनापुर थाना के पानापुर गांव का रहने वाला है. उक्त जानकारी सोमवार को एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने प्रेस वार्ता में दी.
एसपी डॉ प्रकाश ने बताया कि पंडौल के एसबीआई एटीएम में एक व्यक्ति के द्वारा अपने एटीएम से पैसा निकालने के क्रम में एटीएम में मौजूद चार व्यक्ति द्वारा पैसा निकालने गये. व्यक्ति का एटीएम लेकर सहायता की बात बताते हुए चालाकी से एक स्वैप मशीन में उसका एटीएम स्वैप कर दिया. स्वैप के क्रम में धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति पर संदेह होने पर एटीएम में मौजूद लोगों ने उस व्यक्ति को कड़ा.
पकड़ाये व्यक्ति के पास से एटीएम स्वैप करने वाला मशीन भी बरामद किया गया. अन्य तीन व्यक्ति भागने में सफल रहे. पकड़ाए व्यक्ति को लोगो ने पुलिस को सुपूर्द कर दिया. उसने पुलिस को पूछताछ के क्रम में बताया कि चार व्यक्ति का ग्रुप है, जो मधुबनी जिले के विभिन्न एटीएम में जाकर ग्राहकों को सहायता के नाम पर एटीएम लेकर स्वैप मशीन से स्कैन कर कंप्यूटर के जरिए नए एटीएम का क्लोन तैयार करता है
.क्लोन तैयार करने के बाद लोगों के खाते से पैसे की निकासी की घटना को अंजाम देता था. उसने बताया कि इस गिरोह का कार्य क्षेत्र मधुबनी जिला है एवं वे लोग चार पहिए वाहन से घटना को अंजाम देते हैं. इस गिरोह का मुख्य सरगना रमेश कुमार रजक उर्फ बैठा ग्राम पानापुर, थाना मीनापुर, जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला बताया जाता है. जिसके पास दो चार पहिया वाहन है. इसका इस प्रकार के अपराध मे उपयोग किया जाता है.
पुलिस कर रही है छापामारी : पकड़ाए अपराधी के निशानदेही पर फरार व्यक्ति के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. इस घटना में एक चार पहिया वाहन ‘ स्वैप मशीन, दो मोबाइल भी जप्त किया गया है . विशेष टीम में शामिल पदाधिकारियों में डीएसपी कामिनीबाला, पुलिस निरीक्षक देवेंद्र कुमार यादव पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार,राजनगरथानाध्यक्ष अमृत लाल साह, एएसआइ अब्दुल कलाम एजाज, एएसआइ तैयब हसन,सिपाही सुरेश कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement