हाइवोेल्टेज करंट से युवक की मौत, लोगों ने जाम की सड़क
फुलपरास : थाना क्षेत्र के सिसवार पंचायत के इनामत इंदिरा गांव में विद्युत स्पर्शाघात से महादलित परिवार के एक युवक की मौत हो गयी. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने फुलपरास-खुटौना मुख्य सड़क को सिसबार चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. जिससे इस सड़क पर घंटों आवागमन ठप हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग […]
फुलपरास : थाना क्षेत्र के सिसवार पंचायत के इनामत इंदिरा गांव में विद्युत स्पर्शाघात से महादलित परिवार के एक युवक की मौत हो गयी. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने फुलपरास-खुटौना मुख्य सड़क को सिसबार चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. जिससे इस सड़क पर घंटों आवागमन ठप हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी.
मृतक इनामत इंदिरा गांव का रहने वाला महेंद्र राम (38) है. सड़क जाम की सूचना मिलते ही अनुमंडल दंडाधिकारी अनिल सिंह व बीडीओ अशोक प्रसाद ने जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया. मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की शाम शौच के लिए निकले महेंद्र राम 11 हजार वोल्ट की तार के चपेट में आकर झुलस गया.
लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति को गंभीर देख डीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन डीएमसीएच पहुंचने पर इलाज के दौरान महेंद्र राम की मौत हो गई. बुधवार को सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क नहीं है. जिसके कारण महेंद्र के इलाज के लिए ले जाने में देरी हुई. जिसके कारण उनकी मौत हो गई.
महेंद्र के चार छोटे-छोटे बच्चों को देखकर लोगों के मुंह से एक ही बात निकल रहा है कि हे भगवान तूने अन्याय कर दिया. पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. थानाध्यक्ष महफूज आलम ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है.