सकरी : पंडौल थाना क्षेत्र के मछट्टा चौक से शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में एएसआई अरुण कुमार के ने प्राथमिकी दर्ज की है. दर्ज प्राथमिकि के अनुसार एएसआई अरुण कुमार सशस्त्र पुलिस बल के साथ संध्या गश्ती पर थे़ पंडौल बाजार के मछट्टा चौक से गुजरते समय उन्होंने देखा कि कुछ लोगों की भीड़ लगी है.
एक व्यक्ति जोर-जोर से हल्ला कर गाली गलौज कर रहा है़ उसे पकड़कर पंडौल पीएचसी ले जाया गया़ जांच के क्रम में पीएचसी के चिकित्सक ने पाया कि उक्त व्यक्ति ने शराब का सेवन किया है़ जिस पर उसे थाना लाया गया . गुरुवार को उक्त गिरफ्तार शराबी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया़ वहीं एक अन्य पुराने मामले में पंडौल थाना कांड के आरोपित नवीन सदाय को उसके घर नवहथ से पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया.