नवीनतम यंत्रों से ही कृषि में बेहतरी संभव

मधुबनी : कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा एवं कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण मधुबनी के सौजन्य से वाटसन स्कूल परिसर में प्रौद्योगिकी और मशीनरी प्रदर्शन मेला का आयोजन शुक्रवार को हुआ. मेला का उदघाटन डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. आरसी श्रीवास्तव, जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार, डीसीएलआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2020 12:54 AM

मधुबनी : कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा एवं कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण मधुबनी के सौजन्य से वाटसन स्कूल परिसर में प्रौद्योगिकी और मशीनरी प्रदर्शन मेला का आयोजन शुक्रवार को हुआ.

मेला का उदघाटन डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. आरसी श्रीवास्तव, जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार, डीसीएलआर बुद्ध प्रकाश, कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के डा. अमरीश कुमार, कृषि यंत्र विभागाध्यक्ष डा. एसके पटेल, प्रौद्योगिकी एवं मशीनरी प्रत्यक्षण् मेला के संयोजक डा. पीके प्रणव ने किया.
इस दौरान मेले में उपस्थित लोगों को कृषि के नवीनतम यंत्रों का बेहतर इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही किसानों द्वारा उपजाये खाद्यान्नों में इजाफा के साथ खेती में कम लागत से अधिक उपज, उनका मूल्य संवर्धन एवं समुचित भंडारण के बारे में जानकारी दी गई.
विभिन्न कृषि यंत्रों का लगा स्टॉल मेले में विभिन्न कृर्षि यंत्रों के लगे स्टॉल से आए किसानों को जानकारी दी जा रही थी. साथ ही विभिन्न कंपनियों के ट्रैक्टरों को भी प्रदर्शन करने के लिए लाया गया था. जिसको कंपनी से आए प्रतिनिधि अपने अपने कंपनी के ट्रैक्टर के बारे में किसानों को जानकारी दे रहे थे.
इस दौरान मेला में 25 यंत्र निर्माता द्वारा कृषि यंत्र का स्टॉल लगाया गया था. इस दौरान केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. आरसी श्रीवास्तव ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया. मेला में बिहार में दुर्गा एजेंसी के यंत्र निर्माता राजन कुमार राय एवं कौशल इंडस्ट्रीज के नरेंद्र कुमार राउत को सम्मानित किया गया. इस दौरान मौके पर कृषिवैज्ञानिक डा. राम सुरेश, डा. प्रतिभा शर्मा, क्रांति कुमार, सुभाष चंद्रा, डा. जया सिन्हा व डा. आरके साहु सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version