12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से तीन मवेशियों की मौत

बेनीपट्टी : थाना क्षेत्र के बनकट्टा गांव के वार्ड 5 में मवेशी घर में अचानक आग लग गई. इसमें कई मवेशी जलकर मौत हो गई. अगलगी की घटना रविवार की शाम करीब 6 बजे के आस-पास की बतायी जा रही है.जानकारी के अनुसार मोस्मात बच्ची देवी के तीन मवेशी घर में अचानक आग लग गई. […]

बेनीपट्टी : थाना क्षेत्र के बनकट्टा गांव के वार्ड 5 में मवेशी घर में अचानक आग लग गई. इसमें कई मवेशी जलकर मौत हो गई. अगलगी की घटना रविवार की शाम करीब 6 बजे के आस-पास की बतायी जा रही है.जानकारी के अनुसार मोस्मात बच्ची देवी के तीन मवेशी घर में अचानक आग लग गई.

फूस का घर होने के कारण कुछ ही देर में आग की लपट इतनी तेज थी कि घर में बंधे तकरीबन 10 मवेशी को नहीं बचाया गया. और सभी मवेशी बुरी तरह से झुलस गया. गृह स्वामी ने बताया कि मवेशी घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर आवासीय घर में थे. मवेशी को घर से बाहर निकलने का काफी प्रयास किया.

लेकिन रस्सी बंधे रहने कारण बाहर भाग नहीं निकाल सके. कुछ देर बाद एक पड़ोसी के शोर मचाने पर ग्रामीण हाथ में बाल्टी एवं अन्य समान लेकर आग बुझाने का प्रयास किया. जब तक लोग आग बुझा पाते तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था. कई मवेशी की मौत हो चुकी थीं. अगलगी की घटना से करीब ढाई लाख रुपये की क्षति होने की बात बतायी जा रही है. अगलगी की घटना में मवेशी की मौत हो जाने से अब पीड़िता के परिवार का भरण पोषण कैसे होगा.

यह समस्या बढ़ गया है. इधर घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सीओ को दिया. सीओ प्रमोद कुमार सिंह स्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार से मिल स्थल का जायजा लिया. इस दौरान सीओ ने बताया कि पशुपालन पदाधिकारी को क्षति का आकलन करते हुए रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.

रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित परिवार को हरसंभव आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास किया जायेगा. इस संबंध में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुमन कुमार ने बताया कि घटना में तीन मवेशी के जल कर मौत हुई है. और दो मवेशी आग में झुलसने से जख्मी है. जिसका ईलाज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें