काम करने को कहा तो शराबी पति ने पत्नी को मार डाला

मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. यहां पति को काम करने की बात कहने पर पत्नी की हत्या कर दी गयी. घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ चानपुरा पूर्वी टोला में गुरुवार की देर शाम सामने आयी है. बताया जाता है कि पारिवारिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2020 7:21 PM

मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. यहां पति को काम करने की बात कहने पर पत्नी की हत्या कर दी गयी. घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ चानपुरा पूर्वी टोला में गुरुवार की देर शाम सामने आयी है. बताया जाता है कि पारिवारिक कलह के कारण शराब के नशे में पत्नी की ईट से कूच-कूचकर हत्या कर दी गयी. मृतका इंदू देवी (45) बसैठ चानपुरा गांव की रहने वाली थी. पुलिस ने हत्यारे पति अयोधी राय को गिरफ्तार कर लिया है.

काम करने से कहा तो ‘हत्या’
बताया जाता है कि अयोधी राय छह महीने से मजदूरी छोड़कर घर में ही रह रहा था. आर्थिक तंगी के कारण परिवार के छह सदस्यों के गुजारे को लेकर इंदू देवी परेशान थी. नशेड़ी प्रवृत्ति के पति से भी वो परेशान रहा करती थी. वो पति पर अक्सर नौकरी के लिए दबाव डाल रही थी. गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे पति-पत्नी के बीच कहासुनी होने लगी. दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा. इससे आक्रोशित पति ने घर से बच्चों को बाहर कर दिया, इसके बाद ईट के टुकड़े से पत्नी इंदू देवी की हत्या कर डाली.
बेटी की खबर पर पहुंची पुलिस
पत्नी की हत्या करके अयोधी राय ने ईट को पानी में फेंक दिया और घर में बैठा रहा. थोड़ी देर बाद जब बेटी घर के भीतर गयी तो घटना की खबर मिली. उसने घटना की सूचना पड़ोस में रहने वाली एक महिला को दी. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मृतका की रिश्तेदार बच्ची देवी के बयान पर आरोपी अयोधी राय को गिरफ्तार करके हत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version