मधुबनी. आसन्न लोकसभा चुनाव में जिला के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को एवं मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को मतदान होना है. मतदाताओं को मतदान केंद्र पर मत गिराने के लिए फोटो पहचान पत्र के अलावे कई अन्य विकल्प चुनाव आयोग द्वारा दिया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार द्वारा मतदान के दौरान फोटो पहचान पत्र के अलावे14 अन्य मान्य विकल्प पहचान पत्र के रूप में जारी किया है. पहचान पत्र के अन्य मान्य पहचान दस्तावेजों में मतदाता पहचान पत्र (ईपिक), आधार कार्ड, पैन कार्ड, विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूआइडीएआइ), सेवा पहचान पत्र, बैंक, डाकघर की फोटो युक्त पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय), ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अंतर्गत भारत के महारजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, संसद सदस्य, विधानसभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य को जारी किया गया आधिकारिक पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है