रक्तदान शिविर में 141 लोगों ने कराया स्वास्थ्य जांच
सम्राट अशोक रक्त सेवा समिति के तत्वाधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशपुरा परिसर में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.
झंझारपुर. सम्राट अशोक रक्त सेवा समिति के तत्वाधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशपुरा परिसर में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शुभारंभ डाॅ अपराजिता, डॉ. अमरेंद्र नारायण, समाजसेवी लक्ष्मी महतो, कृष्णदेव शास्त्री, कमलेश कुशवाहा, अनिल कुमार, समिति के संचालक आचार्य ललित शास्त्री ने किया. शिविर में 21 लोगों ने अपना रक्तदान किया. वहीं 141 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया. मुफ्त दवाएं भी दी गई. रक्त संग्रहण डा. प्रभात कुमार की टीम के नेतृत्व में की गई. स्त्री एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. अपराजिता, डॉ.अमरेंद्र नारायण ने स्वास्थ्य जांच किया. रक्तदाताओं में अमरेश कुमार, उजाला कुमारी, हरिशंकर शास्त्री, पंडित रंजीत दास, अनिल कुमार सिंह, मुरारी कुमार झा, अखिलेश कुमार झा, ओम प्रकाश सुमन, भरत कुमार, पप्पू कुमार महतो, राम आशीष महतो, रामलाल महतो थे. समिति के सचिव ने बताया कि समिति का यह 40 वां रक्तदान शिविर है. अभी तक 681 यूनिट ब्लड नि:शुल्क वितरित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है