Madhubani News : पिकअप सहित 1450 लीटर विदेशी शराब जब्त
पिकअप वैन की तलाशी लेने पर 1450 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई.
सकरी.
पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक माया कुमारी, एसआइ शहनवाज खान व अन्य पुलिस बल थाना क्षेत्र में गश्ती में थे. इस दौरान सूचना मिली कि सरिसब पाही से मधुबनी जाने वाली सड़क पर भूषा लदे एक पिकअप वैन में शराब की खेप जा रही है. वाहन का पीछा करने पर चालक ने वैन सड़क किनारे लगा कर भाग गया. पिकअप वैन की तलाशी लेने पर 1450 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. जिसे जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष मो. नदीम ने कहा है कि पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. शीघ्र इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
15 लीटर विदेशी शराब जब्त
कलुआही.
पुलिस अवर निरीक्षक राजेंद्र कुमार राय ने सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के जहदा गांव में महेश्वर यादव के घर के पीछे से 15.02 लीटर विदेशी शराब बरामद की. मामले में थानाध्यक्ष राहुल देव ने बताया कि सूचना मिली कि जहदा निवासी महेश्वर यादव के घर के निकट विदेशी शराब रखी है. इसके सत्यापन के लिए जब पुअनी राजेंद्र कुमार चौरसिया को भेजा गया तो उसके घर के पीछे एक कार्टन में 14 बोतल बियर व 40 बोतल मैक ड्वेल शराब मिली. मामले में कलुआही थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है.345 बोतल शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
मधवापुर.
पुलिस ने 345 बोतल शराब के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई एसआइ अरविंद पासवान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्मपुरी के नजदीक की गयी. मधवापुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी ने कहा कि गश्ती दल ने चेकिंग के दौरान दो बाइक पर लादकर भारतीय बाजार की ओर ले जाते 230 बोतल व एक पैदल व्यक्ति के पास से 15 बोतल शराब जब्त की. तस्कर बेनीपट्टी थाना के बसैठ निवासी दशरथ सहनी, रानीपुर गुलरिया टोल निवासी प्रवेश सहनी, दिलखुश सहनी व रवि कुमार व स्थानीय थाना के बासुकी बिहारी निवासी संतोष मांझी बताया गया है. जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है