सीमा पर स्कॉर्पियो सहित 147 किलो गांजा जब्त, तस्कर फरार

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 48वीं वाहिनी के जवानों को बड़ी सफलता मिली है.स्कॉर्पियो वाहन सहित 147 किलो 750 ग्राम गांजा को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए हरलाखी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 9:51 PM

हरलाखी . भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 48वीं वाहिनी के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पिपरौन कैम्प प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील दत्त के नेतृत्व में गठित नाका पार्टी की टीम द्वारा स्कॉर्पियो वाहन सहित 147 किलो 750 ग्राम गांजा को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए हरलाखी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. प्राथमिकी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर इंडो-नेपाल बॉर्डर सीमा से करीब चार किलोमीटर पीछे भारतीय क्षेत्र अंतर्गत दूसरी नाका पार्टी तैनात थी. इसी क्रम में नेपाल से गांजा लेकर आ रहे स्कॉर्पियो चालक को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन वह आगे भागने लगे. फिर आगे दूसरी नाका टीम को देख बीच में ही स्कॉर्पियो को छोड़ खेत में भाग गये. हालांकि एसएसबी के द्वारा खदेड़ा गया. लेकिन गांजा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से एसएसबी निरंतर प्रयासरत है.

Next Article

Exit mobile version