मधुबनी. नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये. यह आने वाले दिनों में यह शहर के लिए वरदान साबित होगा. शहर के विकास के लिए लक्ष्य आधारित योजना तैयार हुई तथा 180 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. इसके लिए सभी योजनाओं के लिए जुलाई में निविदा का प्रकाशन, अगस्त में काम शुरू करने और दिसंबर तक सभी कार्य पूरा करने का फैसला लिया गया.
विकास की रुपरेखा तैयार
मेयर अरुण कुमार राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहर की सभी जर्जर बड़ी सड़क व नाला निर्माण होगा. मेयर ने कहा कि शहर में वृद्धि जान आश्रय स्थल का निर्माण काफी महत्वपूर्ण है. इसके बाद उपेक्षित वृद्धजन को निगम की ओर से सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा विकास के लिए रुपरेखा तैयार की गई है जो अगले 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा. बैठक में आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि इसके लिए ऐसी सभी तीन दर्जन सड़क व दो दर्जन नाला को चिन्हित कर लिया गया है. इन सभी सड़कों का प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है. वार्ड 40 में सभी सुविधाओं से लैस आधुनिक शवदाह गृह निर्माण का निर्णय लिया गया. बैठक में डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, सदस्य विभा देवी, जमील अंसारी, अरुण कुमार, निराला देवी, आशीष कुमार झा, निराला देवी, सुलेखा देवी, प्रधान सहायक उदय चंद्र झा व अन्य थे.
तीन पार्क का होगा निर्माण
शहर में तीन पार्क का निर्माण नगर निगम से किये जाने का निर्णय लिया गया. इसके तहत निगम कार्यालय के पास सत्येंद्र प्रमोद वन बनेगा. विद्यापति पार्क के सौंदर्यीकरण और टाउन क्लब मैदान में पार्क बनेगा. यहां पर चारों तरफ से घेराबंदी, पौधरोपण और सभी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. इसके अलावा कचरा प्रोसेसिंग मशीन तथा डी वाटरिंग मशीन की खरीद काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कचरा प्रोसेसिंग मशीन से जहां गीले कचरे से खाद बनाने का कम शुरू होगा वही डी वाटरिंग मशीन जल निकासी के लिए वरदान साबित होने वाला है.
सभी 15 एजेंडा सर्वानुमति से पारित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है