सशक्त स्थाई समिति की बैठक में 15 एजेंडा पर लगी मुहर
नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये. यह आने वाले दिनों में यह शहर के लिए वरदान साबित होगा.
मधुबनी. नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये. यह आने वाले दिनों में यह शहर के लिए वरदान साबित होगा. शहर के विकास के लिए लक्ष्य आधारित योजना तैयार हुई तथा 180 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. इसके लिए सभी योजनाओं के लिए जुलाई में निविदा का प्रकाशन, अगस्त में काम शुरू करने और दिसंबर तक सभी कार्य पूरा करने का फैसला लिया गया.
विकास की रुपरेखा तैयार
मेयर अरुण कुमार राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहर की सभी जर्जर बड़ी सड़क व नाला निर्माण होगा. मेयर ने कहा कि शहर में वृद्धि जान आश्रय स्थल का निर्माण काफी महत्वपूर्ण है. इसके बाद उपेक्षित वृद्धजन को निगम की ओर से सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा विकास के लिए रुपरेखा तैयार की गई है जो अगले 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा. बैठक में आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि इसके लिए ऐसी सभी तीन दर्जन सड़क व दो दर्जन नाला को चिन्हित कर लिया गया है. इन सभी सड़कों का प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है. वार्ड 40 में सभी सुविधाओं से लैस आधुनिक शवदाह गृह निर्माण का निर्णय लिया गया. बैठक में डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, सदस्य विभा देवी, जमील अंसारी, अरुण कुमार, निराला देवी, आशीष कुमार झा, निराला देवी, सुलेखा देवी, प्रधान सहायक उदय चंद्र झा व अन्य थे.
तीन पार्क का होगा निर्माण
शहर में तीन पार्क का निर्माण नगर निगम से किये जाने का निर्णय लिया गया. इसके तहत निगम कार्यालय के पास सत्येंद्र प्रमोद वन बनेगा. विद्यापति पार्क के सौंदर्यीकरण और टाउन क्लब मैदान में पार्क बनेगा. यहां पर चारों तरफ से घेराबंदी, पौधरोपण और सभी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. इसके अलावा कचरा प्रोसेसिंग मशीन तथा डी वाटरिंग मशीन की खरीद काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कचरा प्रोसेसिंग मशीन से जहां गीले कचरे से खाद बनाने का कम शुरू होगा वही डी वाटरिंग मशीन जल निकासी के लिए वरदान साबित होने वाला है.
सभी 15 एजेंडा सर्वानुमति से पारित
इस बैठक में गत बैठक की संपुष्टि के बाद अन्य 14 प्रस्ताव को पारित किया गया. विस्तारित क्षेत्र एवं जल-नल योजना से वंचित वार्ड में प्रति वार्ड दो सबमर्सेबल लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसे आतंरिक संसाधन से पूरा किया जायेगा. इसके अलावे कम्पोस्ट पीट के कैम्पस में एसबेस्टस लगाने, सभी 45 वार्डो में ठेला बनाने, 20 ई. रिक्शा, आठ टीपर, हैंड ट्रॉली एवं बायो डिकम्पोस्ट मशीन के क्रय की स्वीकृति मिली. कचरा पेटी की स्वीकृति, डिमांड पंजी के अनुमोदन, प्रताप सेवा संस्था को कार्य मुक्त करने एवं मानव बल प्राप्त कर शहर की साफ-सफाई कराने का प्रस्ताव पारित किया गया. शहर की साफ-सफाई कराने की घटनोतर स्वीकृति, वृद्धजन आश्रम-नगर परिषद के पुराना भवन में चलाने की स्वीकृति, पुराने भवन का वृद्धजन आश्रम के लिए जीर्णोद्धार विभागीय रूप से कराने की स्वीकृति, विभिन्न योजनाओं का विभागीय रूप से कराये गये कार्यों की स्वीकृति, डीवाटरिंग मशीन क्रय स्वीकृति तथा कार्यालय सभाकक्ष एवं कार्यालय के सुसज्जीकरण की स्वीकृति मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है