बीइओ से पूछा स्पष्टीकरण
झंझारपुर:वरीय शिक्षक रहने के बावजूद नियेाजित शिक्षक को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाकर स्कूल में शैक्षणिक अराजकता पैदा करने के आरोप में अंधराठाढ़ी के प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) रामाशीष यादव से स्पष्टीकरण पूछा है़ बीडीओ ने इसकी जानकारी एसडीओ को भी दी है़ मामला उत्क्रमित उच्च विद्यालय गंगद्वार से जुड़ा हुआ है. […]
झंझारपुर:वरीय शिक्षक रहने के बावजूद नियेाजित शिक्षक को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाकर स्कूल में शैक्षणिक अराजकता पैदा करने के आरोप में अंधराठाढ़ी के प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) रामाशीष यादव से स्पष्टीकरण पूछा है़ बीडीओ ने इसकी जानकारी एसडीओ को भी दी है़ मामला उत्क्रमित उच्च विद्यालय गंगद्वार से जुड़ा हुआ है. इस स्कूल के करीब एक दर्जन शिक्षक शिक्षिकाओं ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर विद्यालय के वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक जो एक नियोजित शिक्षक है के उपर स्कूल में शैक्षणिक अराजकता पैदा करने,छात्रो के कल्याण व स्कूल विकास में आने वाली राशि में गोलमाल करने समेत कई आरोप लगाये थ़े.
एसडीओ ने मामले के जांच का आदेश बीडीओ अंधराठाढ़ी को दिया था़ बीडीओ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से पूछे स्पष्टीकरण में बताया है कि इस स्कूल में करीब आधे दर्जन नियमित शिक्षक है़ जिन्हें प्रभार दिलाने का निर्देश लंबे समय से अधिकारियों को प्राप्त है परंतु आज तक प्रभार नहीं सौंपा गया है जो स्कूल में वित्तीय व शैक्षणिक अराजकता का मूल वजह है़ इस संबंध मे पूछने पर बीइओ रामाशीष यादव ने बताया कि अभी वे जिला में बैठक कर रहे है इसलिए वे कोई प्रतिक्रिया नहीं करेंग़े