डीएम के जनता दरबार के 1561 आवेदन लंबित

एम के जनता दरबार के 1561 आवेदन लंबित हैं. इनमें से 1240 मामले जिला राजस्व शाखा में लंबित है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 9:37 PM
an image

मधुबनी . जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में सरकार के निर्देश के आलोक में जनता दरबार के माध्यम से आम जनता की समस्याओं की सुनवाई की समीक्षा एवं उसके निष्पादन से संबंधित आदेश संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिया है. डीएम ने कहा है कि जिला लोक शिकायत कोषांग से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार डीएम के जनता दरबार के 1561 आवेदन लंबित हैं. इनमें से 1240 मामले जिला राजस्व शाखा में लंबित है. डीएम ने कहा कि देखा जा रहा है कि अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी के स्तर पर लंबित परिवाद पत्रों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसका प्रमुख कारण है आमलोगों द्वारा समर्पित परिवाद पत्र पर गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई नहीं किया जाता है. जिला पदाधिकारी के जनता दरबार कार्यक्रम में आने वाले आवेदकों द्वारा अपेक्षा की जाती है कि उनके परिवाद पत्रों पर सम्यक एवं परिणात्मक कार्रवाई हो. डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जनता दरबार में प्राप्त परिवाद पत्रों पर तथ्यात्मक कार्रवाई कर कृत कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन प्रभारी पदाधिकारी जिला लोक शिकायत कोषांग सह नोडल पदाधिकारी को भेजना सुनिश्चित करें. डीएमके जनता दरबार से संबंधित लंबित आवेदनों में जिला राजस्व शाखा में 1240, जिला पंचायती राज पदाधिकारी कार्यालय में 103, जिला आपदा प्रबंधन शाखा में सात एवं निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में 25 मामले लंबित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version