खरना का प्रसाद बना रहीं दो व्रती की मौत
पंडौल (मधुबनी) : जमशम गांव में मंगलवार की शाम घर के दीवार गिरने से उसके नीचे दब कर खरना का प्रसाद बना रहीं दो महिलाओं की मौत हो गयी. इस घटना में मृतका रूबी के पति भवेश गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज पंडौल पीएचसी में चल रहा है. यह हादसा उस समय […]
पंडौल (मधुबनी) : जमशम गांव में मंगलवार की शाम घर के दीवार गिरने से उसके नीचे दब कर खरना का प्रसाद बना रहीं दो महिलाओं की मौत हो गयी. इस घटना में मृतका रूबी के पति भवेश गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज पंडौल पीएचसी में चल रहा है. यह हादसा उस समय हुआ जब भवेश झा के घर में दोनों महिलाएं खरना का प्रसाद बना रही थीं. हादसे की सूचना पर पंडौल पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है.
बताया जाता है कि शाम करीब 6 बजे जमशम गांव निवासी भवेश झा के घर में छठ पूजा की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान आंगन के दूसरे छोर पर स्थित चचेरा चाचा के मकान में घर की महिलाएं छठ पूजा का प्रसाद बनाने की तैयारी की जा रही थीं.
इसी दौरान अचानक मकान का लिंटर व पक्का दीवार गिर गया. इसकी चपेट में भारती देवी (30) व उनकी गोतनी रूबी देवी (27) आ गयीं. दीवार गिरने की आवाज पर लोग उस ओर दौड़े. जब तक दीवार का मलवा हटाया जाता, भारती देवी ने दम तोड़ दिया. दूसरी घायल महिला रूबी देवी को लोगों ने गंभीर हालत में पंडौल पीएचसी लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
मृतका रूबी देवी के पति भवेश झा ने बताया है कि उक्त मकान काफी पुराना था और पिछले दिनों आयी आंधी में मकान का छप्पड़ उड़ गया था. पवित्र पर्व होने के कारण प्रसाद बनाने का काम उसी घर में चल रहा था. हादसे की शिकार दोनों महिलाएं छठ व्रती थीं.