ठनका से चार की मौत, दर्जन भर जख्मी

* फुलपरास में मां-बेटा की मौत* चार की हालत गंभीर* पांच प्रखंडों की एक्सचेंज सेवा ठपमधुबनी/फुलपरास/जयनगर : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ठनका गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी व 12 जख्मी हो गये. इसमें चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. वहीं पांच प्रखंडों की एक्सचेंज सेवा पूरी तरह से ठप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

* फुलपरास में मां-बेटा की मौत
* चार की हालत गंभीर
* पांच प्रखंडों की एक्सचेंज सेवा ठप
मधुबनी/फुलपरास/जयनगर : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ठनका गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी व 12 जख्मी हो गये. इसमें चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. वहीं पांच प्रखंडों की एक्सचेंज सेवा पूरी तरह से ठप हो गयी.

जानकारी के अनुसार, फुलपरास थाने के गोरियारी गांव में मंगलवार की सुबह ठनका गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है. वहीं दोनों मृतक मां-बेटा बताया जाता है.

घटना की सूचना पर एसडीओ विजय कुमार समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार मो. रउदी अपने परिवार के साथ फूस की घर में बैठा हुआ था. उस वक्त तेज बारिश के साथ बादल गरज रहे थे. उसी दौरान अचानक बिजली कड़की और रउदी के घर पर ही ठनका गिरा.

इसमें रउदी की पत्नी जयनब खातून(48) व उसका बेटा मो इस्लाम (24) की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं मो रउदी(52) और पुत्र वधु कुलसूम(24) गंभीर रूप से झुलस गये. बाद में ग्रामीणों के पहुंचने पर सबको अस्पताल लाया गया. जिसमें जयनब और इसलाम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मो रउदी और कुलसुम का इलाज चल रहा है.

एसडीओ विजय कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत राहत दी जायेगी. जयनगर के दुल्लीपट्टी में ठनका गिरने से 45 वर्षीय धैर्यकांत झा की मौत हो गयी. 55 वर्षीय नवोनंद झा व 35 वर्षीय अजय झा झुलस गये. खजौली में सागो देवी, कलुआही में पुनीत पासवान व सोगारत पासवान, बाबूबरही में ललिता देवी, अरहुलिया देवी, संगीता कुमारी व सरस्वती कुमारी घायल हो गये. पंडौल में दो लोग भी जख्मी हो गये.

लौकही प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के तुलसियाही में मंगलवार की सुबह ठनका गिरने से पंकज कुमार नामक युवक की मौत हो गई. पंकज तुलसियाही गांव के राजकुमार यादव का पुत्र बताया जाता है. वह आम के बगीचे में गया था. घटना से मृतक के घर में मातम छाया है.

Next Article

Exit mobile version