30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 डाटा इंट्री ऑपरेटर का स्थानांतरण

18 डाटा इंट्री ऑपरेटर का डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्थानांतरित किया है. स्थानांतरित डाटा ऑपरेटरों को एक सप्ताह के अंदर अपने नए पदस्थापना कार्यालय में प्रभार लेने का निर्देश दिया है.

मधुबनी. जिला के विभिन्न अंचलों में तीन वर्षों या उससे अधिक अवधि में एक ही अंचल कार्यालय में बेल्ट्रॉन द्वारा पदस्थापित 18 डाटा इंट्री ऑपरेटर का डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्थानांतरित किया है. स्थानांतरित डाटा ऑपरेटरों को एक सप्ताह के अंदर अपने नए पदस्थापना कार्यालय में प्रभार लेने का निर्देश दिया है. स्थानांतरित होने वाले डाटा इंट्री ऑपरेटर में कुमार सतीश को मधवापुर अंचल से बेनीपट्टी अंचल रमन कुमार कर्ण को रहिका अंचल से खजौली अंचल, मनोज कुमार को अंधराठाढ़ी अंचल से पंडौल अंचल, मो. कमरे आलम को खुटौना अंचल से जयनगर अंचल, बुद्धेश्वर पासवान को हरलाखी अंचल से मधवापुर अंचल, संतोष कुमार को कलुआही अंचल से लदनियां अंचल, संजय कुमार साह को लदनियां अंचल से रहिका अंचल, मुकेश कुमार को बाबूबरही अंचल से अंधराठाढ़ी अंचल, दीपक कुमार साह को राजनगर अंचल से बासोपट्टी अंचल, विनोद कुमार को घोघरडीहा अंचल से खुटौना अंचल, सत्येंद्र कुमार को पंडौल अंचल से घोघरडीहा अंचल, नवीन कुमार पाल को बिस्फ़ी अंचल से हरलाखी अंचल, दिगंबर कुमार पासवान को बेनीपट्टी अंचल से फुलपरास अंचल, मुकेश कुमार को झंझारपुर अंचल से लखनौर अंचल, संजीव कुमार साहू को जयनगर अंचल से राजनगर अंचल, राकेश मोहन आनंद को लखनौर अंचल से बाबूबरही अंचल, मोहन साह को खजौली अंचल से झंझारपुर अंचल, रंजीत कुमार साहू को बेनीपट्टी अंचल से बिस्फ़ी अंचल स्थानांतरित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें