श्रीविधि से शुरू हुई धान की रोपनी

पंडौल : पंडौल प्रखंड के दहिवत माधोपुर पूर्वी पंचायत के अंतर्गत पंडौल मधुबनी मुख्य सड़क के विवेकानन्द विद्यालय के पास किसान मनोज सहनी के एक एकड़ खेत में श्रीविधि से धान की रोपनी की गई. इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसानों को बताया कि श्री विधि सीमांत एवं छोटे किसानों के लिए वरदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

पंडौल : पंडौल प्रखंड के दहिवत माधोपुर पूर्वी पंचायत के अंतर्गत पंडौल मधुबनी मुख्य सड़क के विवेकानन्द विद्यालय के पास किसान मनोज सहनी के एक एकड़ खेत में श्रीविधि से धान की रोपनी की गई. इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसानों को बताया कि श्री विधि सीमांत एवं छोटे किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है और इस नवीनतम तकनीकी को अपनाने से उत्पादन में गुणवत्तापूर्ण वृद्घि होगी. इस अवसर पर स्थानीय किसान सलाहकार संजय ठाकुर, रामप्रताप ठाकुर सहित क्षेत्र के अन्य किसान मौजूद थे.

* भाजपा कार्यकर्ता पटना रवाना
पंडौल : प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह की अगुवाई में पटना रवाना हुए.

ज्ञात हो कि आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह पटना आ रहे हैं जहां वे पटना के गर्दनीबाग स्टेडीयम में प्रदेश के सभी प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता को संबोधित करेंगे एवं आने वाले चुनाव से संबंधित रणनीति कार्यकर्ताओं को बतायेंगे.

पटना जाने वालों में महामंत्री पवन कुमार मिश्र, अशोक ठाकुर, युवा मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष धर्मेंद्र दास, शंकर साह, कैलाश नाथ झा, प्रफुल्ल चंद्र झा, विंदेश्वर मंडल, कमलेश मुखिया, बुद्घदेव यादव, वेदानन्द झा, रामलखन राय, प्रो. चंद्रानन्द झा, फुलकान्त मिश्र, नित्यानन्द झा सहित प्रखंड क्षेत्र के भाजपा के सभी प्रमुख कार्यकर्ता हैं. उक्त बातें प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा.

Next Article

Exit mobile version