10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइट पर अपडेट सूची जारी

* जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक नियोजन का रास्ता साफ, चयन प्रक्रिया 29 सेमधुबनी : जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक नियोजन का रास्ता साफ हो गया है. सूची को अपडेट कर जारी कर दिया गया. डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने नियोजन में पूरी पारदर्शिता का भरोसा दिलाते हुए बताया कि जिले एवं जिले से बाहर के […]

* जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक नियोजन का रास्ता साफ, चयन प्रक्रिया 29 से
मधुबनी : जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक नियोजन का रास्ता साफ हो गया है. सूची को अपडेट कर जारी कर दिया गया. डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने नियोजन में पूरी पारदर्शिता का भरोसा दिलाते हुए बताया कि जिले एवं जिले से बाहर के अभ्यर्थियों की सूची एनआइसी एवं शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

चयनित अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों के विद्यालय चयन की प्रक्रिया 29 को पूरी की जायेंगी. इसके लिए विषयवार उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय में पदस्थापन हेतु सहमति पत्र लिया जायेगा. वाटसन हाई स्कूल मधुबनी के परिसर में यह चयन प्रक्रिया पूरी होगी. डीडीसी श्री मंडल ने बताया कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं होगी. इसके लिए निर्देश दिया गया है.

* फर्जी प्रमाण पत्र पर होगी प्राथमिकी
चयनित अभ्यर्थियों के किसी भी प्रमाण पत्र के फर्जी पाये जाने की स्थिति में उन पर मुकदमा किया जायेगा. नियोजन इकाई तत्काल प्रभाव से ऐसे नियोजन को रद्द करेगा. डीडीसी ने बताया कि अभ्यर्थी को अपने प्रमाण पत्र के सही होने का शपथ पत्र देना होगा.

* उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़
चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी होते ही जिला परिषद में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. विभागीय स्तर पर विषयवार कर ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिया गया है.

इसके तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति में सभी सही आवेदक शामिल कर लिये गये है. विकलांग के लिए सामाजिक विज्ञान में 66.99, गणित में 69.22, संस्कृत में 68.79 एवं उर्दू में 73.33 प्रतिशत कट ऑफ मार्क्स रखा गया है.

पिछले वर्ग महिला में सामाजिक विज्ञान में 69.99, विज्ञान में 68.86, गणित में 68.83, शारीरिक शिक्षा में 65.20 तथा हिंदी, मैथिली, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू में सभी आवेदक को शामिल किया गया है. अतिपिछड़ा वर्ग कैटगोरी में सामाजिक विज्ञान में 68.54, विज्ञान में 65.878, गणित में 60.69, शारीरिक शिक्षा में 67.09, मैथिली में 64.82 एवं उर्दू में 72.09 तथा हिन्दी, अंग्रेजी व संस्कृत में सभी को शामिल कर लिया गया है.

* अभ्यर्थियों की सूची एनआइसी व शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जारी
* मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने पारदर्शिता का दिलाया भरोसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें