Loading election data...

खाली ट्रक से 1877 बोतल विदेशी शराब जब्त

खाली ट्रक से 1877 बोतल विदेशी शराब जब्त करने में सकरी पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस इस मामले में दो आरोपी को भी गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 10:25 PM

सकरी. खाली ट्रक से 1877 बोतल विदेशी शराब जब्त करने में सकरी पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस इस मामले में दो आरोपी को भी गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है. यह जानकारी शुक्रवार को सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी है. एसडीपीओ ने कहा कि घटना की जानकारी सुबह सकरी थानाध्यक्ष राहुल कुमार को मध्य निषेध विभाग पटना से मिली थी. जिसमें कहा गया कि झंझारपुर की ओर से एक ट्रक शराब लेकर एनएच के रास्ते दरभंगा की ओर जाने वाला है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने बैरिकेड लगाकर जांच शुरू कर दिया. इस दौरान ट्रक आते देख पुलिस उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस को देखते ही ट्रक चालक भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस बल के सहयोग से चालक व उपचालक को पकड़कर हिरासत में ले लिया गया. ट्रक की जांच की गई. इस दौरान ट्रक पूरी तरह खाली था. लेकिन ट्रक चालक के केबिन जांच की गई. जहां एक स्थान बनाकर उसमें 78 कार्टन शराब छुपा कर रखा था. तत्काल पुलिस ने ट्रक चालक एवं उपचालक को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू की. एसडीपीओ ने कहा कि दोनों आरोपी की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के रामदयालु निवासी ट्रक चालक नंदकिशोर सहनी एवं उपचालक मुनीलाल सहनी के रूप में हुई है. ट्रक से कुल 1877 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया है. जिसकी कुल मात्रा 703.85 लीटर है. एसडीपीओ ने कहा कि आरोपियों द्वारा बताया गया कि ट्रक चालक को शराब माफिया अररिया से मुजफ्फरपुर खाली ट्रक लाने के लिए भेजा था. ट्रक के केबिन में गुप्त जगह बनाकर शराब रखा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version