24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक दलों के आमसभा को ले 2 दर्जन स्थल चिन्हित

अगामी 20 मई को मधुबनी लोकसभा के चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित होनेवाले आमसभा के लिये अनुमंडल क्षेत्र में दो दर्जन स्थान चिन्हित किये गये हैं.

बेनीपट्टी. अगामी 20 मई को मधुबनी लोकसभा के चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित होनेवाले आमसभा के लिये अनुमंडल क्षेत्र में दो दर्जन स्थान चिन्हित किये गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में 8, मधवापुर प्रखंड क्षेत्र में 3, हरलाखी प्रखंड क्षेत्र में 8 और बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में 5 सहित 24 जगह सभास्थल के लिये अनुमंडल प्रशासन द्वारा चिन्हित किये गये हैं. जिनमे बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में संस्कृत पाठशाला मैदान परजुआर, उच्च विद्यालय परिसर एकतारा, उच्च विद्यालय मैदान अरेर, उच्च विद्यालय परिसर धकजरी, श्री लीलाधर उच्च विद्यालय मैदान बेनीपट्टी, केवीएस महाविद्यालय मैदान उच्चैठ, उच्च विद्यालय मैदान बसैठ, उच्च विद्यालय मैदान तिसियाही, मधवापुर प्रखंड क्षेत्र में आरएनजे डिग्री महाविद्यालय मैदान मधवापुर, उच्च विद्यालय मैदान उत्तरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मैदान त्रिमुहान, हरलाखी प्रखंड क्षेत्र में उच्च विद्यालय उमगांव, उच्च विद्यालय गंगौर, खेल मैदान पिपरौन, उच्च विद्यालय मैदान सोनई, मध्य विद्यालय सोनई, उच्च विद्यालय ख़िरहर, कल्याणेश्वर स्थान मैदान कलना, मध्य विद्यालय बौरहर एवं बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में रामशरण साहू ललिता इंटर महाविद्यालय मैदान अधीन नगर औंसी, सोनेलाल प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान सिमरी, उच्च विद्यालय परिसर खंगरैठा व उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर दुधैल रघौली शामिल है. इस संबंध में एसडीएम मनीषा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित आमसभा के लिए इन स्थलों को चिन्हित कर प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया है. जिसमें स्थल की लंबाई और चौड़ाई, अक्षांश, देशांतर और औसतन व्यक्तियों की क्षमता भी अंकित है. जिसे जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद राजनितिक दलों द्वारा आमसभा स्थल के रूप में उपयोग किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें