चयनित अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़

मधुबनीः स्थानीय वाटसन हाई स्कूल के विज्ञान भवन में जिला परिषद के शिक्षक पद के चयनित अभ्यर्थियों से सहमति के लिये आवेदन लिये गये. सभी चयनित अभ्यर्थियों से पांच पांच स्कूलों के लिये च्वाइस लिये गये. आवेदन लेने के दौरान उनके मूल अंक पत्र सहित अन्य शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक योग्यता का मूल प्रमाण पत्र लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

मधुबनीः स्थानीय वाटसन हाई स्कूल के विज्ञान भवन में जिला परिषद के शिक्षक पद के चयनित अभ्यर्थियों से सहमति के लिये आवेदन लिये गये. सभी चयनित अभ्यर्थियों से पांच पांच स्कूलों के लिये च्वाइस लिये गये.

आवेदन लेने के दौरान उनके मूल अंक पत्र सहित अन्य शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक योग्यता का मूल प्रमाण पत्र लिया गया. प्रमाण पत्रों की जांच के बाद उसकी छायाप्रति भी ली गयी. आवेदकों से शपथ पत्र भी लिया गया. हिंदी, मैथिली, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित एवं शारीरिक शिक्षक के रिक्त पदों के लिये च्वाइस मांगे गये.

आवेदकों की सुविधा के लिये 12 काउंटर बनाये गये थे. कुल 505 रिक्त सीटों के लिये आवेदन दिये गये. चयनित अभ्यर्थियों ने अपने अपने आवेदन में च्वाइस व्यक्त किया कि वे किस स्कूल में जाना पसंद करेंगे. आरक्षित के लिये अलग से काउंटर बनाये गये थे.

उप विकास आयुक्त डीएन मंडल ने केंद्र के दौरा किया और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस बल भी प्रतिनियुक्त किया गया था. कई महिला अभ्यर्थियों ने भी अपना सहमति आवेदन दिया. डीडीसी श्री मंडल ने बताया कि 30 जून को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा.

कई दूसरे जिले के चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों ने भी इसमें भाग लिया. वाटसन हाई स्कूल के प्रवेश द्वार पर जल जमाव होने के कारण चयनित अभ्यर्थियों को कठिनाई हुई. संवाद प्रेषण तक आवेदन देने का सिलसिला जारी है.

Next Article

Exit mobile version