ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव
रहिकाः थाना क्षेत्र के हुसैन पुर पंचायत अवस्थित सैरवा टोल निवासी राजद नेता रूपेश राम की हत्या के दो माह बीतने के बाद भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किये जाने को ले ग्रामीणों के द्वारा थाना परिसर का घेराव किया गया. कांड में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर लोग आक्रोशित थे. जानकारी हो […]
रहिकाः थाना क्षेत्र के हुसैन पुर पंचायत अवस्थित सैरवा टोल निवासी राजद नेता रूपेश राम की हत्या के दो माह बीतने के बाद भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किये जाने को ले ग्रामीणों के द्वारा थाना परिसर का घेराव किया गया. कांड में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर लोग आक्रोशित थे.
जानकारी हो कि 23 अप्रैल की रात घर से करीब 3 सौ मीटर की दूरी पर रूपेश राम की हत्या कर दी गई थी. ग्रामीणों की मांग पर श्वान दस्ता को घटना स्थल पर लाया गया. इस आधार पर तीन व्यक्तियों को रहिका थाना पुलिस पूछताछ के लिए बुलाया भी परंतु पुलिस अधिकारी के मुताबिक खास सुराग नहीं मिलने के कारण बांड के आधार पर छोड़ दिया गया. परंतु मृतक के पिता प्रेमी राम एवं परिवार वालों कहना है कि उस समय मुङो एक हत्यारों के बारे कुछ मालूम नहीं था. जब मालूम पड़ा तो इस संबंध में स्थानीय थाना व वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी गई परंतु इस पर आज तक कार्रवाई नहीं हो सकी.
इस बीच सविता देवी, नुनवती देवी श्याम सहनी, मधुराय, ललन मंडल, जय प्रकाश चौधरी, मनोज चौधरी, मुन्ना साह, उमर अंसारी, राजेश कुमार मंडल के अलावे दर्जनों आक्रोशित लोगों ने अविलंब कांड में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने एवं थानाध्यक्ष और कांड के अनुसंधान कर्ता को हटाने की मांग पर अडिग थे. हालांकि थानाध्यक्ष तत्काल थाना पर उपस्थित नहीं थे. दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि प्रारंभ में अज्ञात हत्यारे पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
जिसका वैज्ञानिक अनुसंधान जारी है. साक्ष्य प्राप्त होते ही कांड में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्रवाई किये जाने एवं दोषी को शीघ्र गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद घेराव खत्म किया.