Madhubani News. पिकअप सहित 225 किलो चाइनिज लहसुन जब्त
एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना पर पिकअप सहित 225 किलो चाइनिज लहसुन जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क कार्यालय पिपरौन को सुपुर्द कर दिया.
Madhubani News. हरलाखी. भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैंप के एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना पर पिकअप सहित 225 किलो चाइनिज लहसुन जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क कार्यालय पिपरौन को सुपुर्द कर दिया. एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि एक तस्कर नेपाल से चाइनिज लहसुन लाकर पिकअप में रखे हुए है. सूचना मिलते ही एसएसबी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारत-नेपाल सीमा से दूर सोंठगांव गांव पहुंची. जहां एसएसबी गश्ती दल को दूर से ही देख वह तस्कर पिकअप सहित लहसुन को छोड़ फरार हो गया. 48 वीं वाहिनी कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि यह प्रतिबंधित लहसुन नेपाल से भारत लाया गया था. भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है