19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली छात्रों पर हमला कायरता : डॉ शकील

मधुबनी : पाकिस्तान के पेशावर में स्कूली बच्चों पर हुए आतंकी हमले की कांग्रेस ने निंदा की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ शकील अहमद ने कहा है कि पूरा देश व कांग्रेस पार्टी संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है. उन्होंने कांग्रेस जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस सम्मेलन में कहा कि […]

मधुबनी : पाकिस्तान के पेशावर में स्कूली बच्चों पर हुए आतंकी हमले की कांग्रेस ने निंदा की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ शकील अहमद ने कहा है कि पूरा देश व कांग्रेस पार्टी संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है.
उन्होंने कांग्रेस जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस सम्मेलन में कहा कि विश्व में आतंकवाद एक प्रमुख समस्या है. सभी देशों को संगठित होकर इसके खिलाफ लड़ना होगा. दुनिया की कोई मजहब ऐसे काम की इजाजत नहीं देता है.
केंद्र सरकार की कार्य प्रणाली की निंदा करते हुए कहा कि यह सरकार रोज नयी बातें कर रही है. दो सौ दिन केंद्र में पुरानी सरकार इतने दिनों में ही जनता के बीच अपना विश्वास खो रही है. भाजपा की विदेश नीति की चर्चा करते हुए कहा कि पाकिस्तान की सीज फायर का उल्लंघन जारी है. दूसरी ओर चीन का घुसपैठ लगातार जारी है. हद तो यह है कि चीनी राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आते हैं और उसी देश के सैनिक घुसपैठ कर रहे हैं. इन सब हरकतों के कारण 40 हजार से अधिक लोग पलायन कर चुके हैं. कहा कि केंद्र सरकार ने दो सौ दिन बीतने के बाद भी कालाधन वापस लाकर हर जनता के खाते में रुपये देने की बात कही थी. पर अब तक यह वायदे हवा में है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी जिस राज्य में जाते हैं उसे नंबर वन बनाने की बात करते हैं. पर वह जिस राज्य के सीएम थे उसे भी वह नंबर वन नहीं बना सके. डीजल-पेट्रोल की कीमत में कमी की बात को हास्यास्पद करार देते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि 11 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रति बैरल पेट्रोल का मूल्य 6321 था. जबकि भारतीय बाजार में प्रति लीटर 50.52 रुपये थी. वर्तमान में एक बैरल पेट्रोल की कीमत 3915 है. फिर भी पेट्रोल की कीमत 72 रुपये है.
आरोप लगाया कि कीमतों में कमी नहीं करना निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने की साजीश है. धर्मातरण पर चर्चा करते हुए कहा कि संविधान में कहा गया है कि देश के हर नागरिक स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर सकता है. जबकि किसी लालच या दबाब में किया जाना असंवैधानिक है. संवाददाता सम्मेलन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष शीतलांबर झा, विनीता झा, अहमद हसन दुलारे, विमल यादव, अनुरंजन सिंह, मीना देवी, रूपम झा, कमरूल होदा तमन्ना, प्रो. अनिल झा, महेंद्र नारायण झा व सुभाष झा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें