दो करोड़ से बनेगा पंचायत संसाधन केंद्र

मधुबनी : राजीव गांधी पंचायत सशक्तीकरण अभियान के तहत जिले में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर का निर्माण होगा. जिले पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं पंचायत प्रतिनिधि के प्रशिक्षण एवं कार्यशालाओं के आयोजन के लिए पंचायत रिसोर्स सेंटर का निर्माण किया जायेगा. यह निर्माण डीआरडीए के कैंपस में वाटसन स्कूल के पीछे खाली जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 11:58 AM
मधुबनी : राजीव गांधी पंचायत सशक्तीकरण अभियान के तहत जिले में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर का निर्माण होगा. जिले पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं पंचायत प्रतिनिधि के प्रशिक्षण एवं कार्यशालाओं के आयोजन के लिए पंचायत रिसोर्स सेंटर का निर्माण किया जायेगा.
यह निर्माण डीआरडीए के कैंपस में वाटसन स्कूल के पीछे खाली जमीन पर होगा. दो करोड़ की लागत से बनने वाले इस भवन को पंचायती राज विभाग पटना को स्वीकृति के लिए पत्र दिया गया है.
प्रतिनिधियों का मिलेगा अनुदान
त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधि को पद पर रहने के दौरान आपराधिक, प्राकृतिक आपदा, हिसांत्मक घटना या दुर्घटना से हुई मौत की स्थिति में एक लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान पंचायती राज विभाग पटना की ओर से की जायेगी. इसका पत्र विभाग प्रधान सचिव ने दिया है. त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित में जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति के प्रमुख, उपप्रमुख एवं पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया, उपमुखिया, ग्राम पंचायत के सदस्य ग्राम कचहरी के सरपंच, उपसरपंच एवं ग्राम कचहरी सदस्य को शामिल हैं. अनुग्रह अनुदान राशि की स्वीकृति जिला के जिला पदाधिकारी की अनुशंसा पर मृतक के परिजन को दिया जायेगा. इसकी जानकारी डीडीसी राजकुमार ने दी है.

Next Article

Exit mobile version