मैजिक ने तीन बच्चों को रौंदा, एक की मौत
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के बसुआरा में तेज रफ्तार मैजिक ने तीन बच्चों को सड़क पर रौंद दिया. इसमें से एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, दो बच्चे बुरी तरह से घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने सदर अस्पताल में बताया कि मधुबनी […]
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के बसुआरा में तेज रफ्तार मैजिक ने तीन बच्चों को सड़क पर रौंद दिया. इसमें से एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, दो बच्चे बुरी तरह से घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने सदर अस्पताल में बताया कि मधुबनी के रैयाम मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार से मैजिक ने सड़क किनारे जा रही तीन बहनों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें से शहाना खातून वर्ष 11 पिता वाजिद ग्राम वसुआरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, शबाना खातून 12 वर्ष एवं शबनम खातून 13 वर्ष पिता मो. मासूम शाकीन कटाई घायल हो गयी. पूर्व मुखिया अताउर रहमान अंसारी घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के आकास्मिक कक्ष में डॉ पशुपति कुमार ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है. वहीं, थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये है. मैजिक के ड्राइवर भागने में सफल रहा. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है.
टेंपो-बाइक की टक्कर में एक जख्मी
साहरघाट. प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर चौक स्थित एसएच-75 पर टेंपो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवावर बुरी तरह जख्मी हो गया. सीतामढ़ी जिला के 50 वर्षीय बलसा गांव निवासी परमेश्वर साह बसैठ जा रहे थे कि अचानक इनकी बाइक टेंपो से जा टकरायी. इसमें वह जख्मी हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. जहां घायल की स्थिति को नाजूक देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.