आठ डिग्री तक लुढ़का पारा, बढ़ी कंपकंपी

मधुबनी : जिले में शीत लहर का प्रकोप जारी है. हर दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार का दिन अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा. वहीं, तेज पछिया हवा से कंपकंपी भी रही. ठंड ज्यादा होने के कारण लोग अपने घरों में ही दुबके रहे. मजबूरन ही लोग अपने घरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 3:40 AM
मधुबनी : जिले में शीत लहर का प्रकोप जारी है. हर दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार का दिन अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा. वहीं, तेज पछिया हवा से कंपकंपी भी रही. ठंड ज्यादा होने के कारण लोग अपने घरों में ही दुबके रहे. मजबूरन ही लोग अपने घरों से निकले. घरों में भी लोग दिन भर अलाव के पास ही बैठे रहे. सड़कें वीरान ही रहीं.
गुरुवार को तापमान आठ डिग्री तक लुढ़क कर सात डिग्री तक पहुंच गया. इससे पूर्व मंगलवार को तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया था. जिला मुख्यालय सहित सभी भागों में शीतलहर चल रही है. ठंड के कारण लोगों का आवागमन सड़कों पर कम ही रहा. दिन भर सूर्यदेव का दर्शन नहीं हो सका. लोग सुबह से शाम तक आग के समीप बैठे रहे. ठंडा को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी प्राथमिक विद्यालय को बंद करने का आदेश बुधवार को ही जारी कर दिया था. इस कारण बच्चे अपने घरों में ही रहे.
फुलपरास प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र में भीषण कोहरे और ठंड के कारण आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस्ट-वेस्ट एनएच 57 पर कुहासे के कारण गाड़ियों का परिचालन धीमा रहा. सभी बसे छह से आठ घंटे देर से अपने गंतव्य को पहुंची. मधेपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में विगत पांच दिनों से कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. बर्फीली हवा के साथ जारी इस कड़ाके की ठंड को लेकर गुरुवार दिनभर लोग अपने घरों में दुबकने को विवश रहे. लोगों ने जिला प्रशासन से सरकारी अलाव की व्यवस्था की मांग की है. जयनगर प्रतिनिधि के अनुसार, शीतलहर के नाम पर मात्र दो हजार रुपये अंचल को दिये गये है. इससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है. लोगों का कहना है कि कम से कम एक लाख रुपये जिले से भेजा जाये. घोघरडीहा प्रतिनिधि के अनुसार, ठंड व कोहरे के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

Next Article

Exit mobile version