17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ घर में लगी भीषण आग, महिला घायल, 25 लाख की क्षति

अरेर थाना के धकजरी पंचायत के वार्ड 13 अंतर्गत नवटोली हनुमान चौक के पास गुरुवार की दोपहर भीषण अगलगी की घटना हुई. जिसमें 9 लोगों के फूस के घर व 2 लाख रुपये नकदी सहित करीब 25 लाख रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गया.

बेनीपट्टी . अरेर थाना के धकजरी पंचायत के वार्ड 13 अंतर्गत नवटोली हनुमान चौक के पास गुरुवार की दोपहर भीषण अगलगी की घटना हुई. जिसमें 9 लोगों के फूस के घर व 2 लाख रुपये नकदी सहित करीब 25 लाख रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गया. प्रथम दृष्टया इन घरों में बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने का संभावना व्यक्त की जा रही है. आग लगने के बाद इन घरों में रखा रसोई गैस का 2 बड़ा सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया. जिससे आग ने बेहद ही विकराल रुप धारण कर लिया और इन सभी घरों को आगोश में ले लिया. इससे आग बुझाने के प्रयास में जुटीं स्थानीय निवासी महेश राय की पत्नी तुलो देवी मामूली रुप से जख्मी हो गईं. बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद एक बड़ा गैस सिलेंडर रमण राय के घर में और एक बड़ा गैस सिलेंडर राम अशीष राय के घर में फटा. एक बड़ा वाला सिलेंडर आग लगने से फटकर अगलगी स्थल से तकरीबन 100 फीट दूर बेनीपट्टी-रहिका एसएच 52 मुख्य सड़क के किनारे उत्तर दिशा में जा गिरा. जिससे पुआल की एक ढ़ेर व भारी जलावन में भी आग पकड़ लिया. अगलगी की सूचना पर तुरंत ही अग्निशामक केंद्र बेनीपट्टी से प्रधान अग्निक अमरेंद्र कुमार, अग्निक अजित कुमार, मंतोष कुमार, सरोज कुमार, शिवनारायण सिंह, विद्यानंद, संजय कुमार आदि फायर बिग्रेड की 1 बड़ी व 3 छोटी गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुट गये. वहीं बाद में मधुबनी से भी फायर बिग्रेड की एक बड़ी गाड़ी अगलगी स्थल पर आग की भयावहता को देखते हुए आग बुझाने के लिए बुलाई गई. फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचने से पहले और पहुंचने के बाद तक भी स्थानीय ग्रामीण भी आग बुझाने में अथक प्रयास करते रहे. लेकिन, इन तमाम कोशिशों के बाद भी ये सभी घर व उसमें रखे सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. अग्निपीड़ितों में नवटोली हनुमान चौक निवासी बिरजू राय, दुखाय राय, हरेराम राय, भोला राय, जुगेश्वर राय, किसन राय, रामअशीष राय, बिलटू राय व रमण राय शामिल हैं. इस अगलगी में उक्त गृहस्वामियों के 9 घर, 2 लाख रुपए नकदी, लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने, गोदरेज, पेटी-बक्सा, पलंग, चौकी, बिस्तर, अनाज, कपड़ा, बर्तन व फर्नीचर आदि सभी सामान जलकर नष्ट हो गया है. अग्निपीड़ित गृहस्वामी रमण राय की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि उन्होंने 2 स्वंय सहायता समूहों से 1-1 लाख कुल 2 लाख रुपये करीब एक सप्ताह पहले लोन लिया था. वह रुपये उनके घर के गोदरेज में रखा हुआ था. साथ ही गोदरेज में सोना-चांदी का विभिन्न गहना सहित अन्य कीमती सामान भी रखा हुआ था. लेकिन, अगलगी में घर व उसमें रखे सारा सामान और सारा सामान सहित गोदरेज भी जलकर नष्ट हो गया है. घरों में अगलगी के दौरान अग्निपीड़ित गृहस्वामियों की पत्नियां व बाल-बच्चे दहाड़े मारकर रो रहे थे. अगलगी की इस घटना के बाद सभी अग्निपीड़ित अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ बेघर होकर सड़क पर आ गये हैं. अब इन लोगों के सामने फिलहाल रहने और खाने पीने आदि की भी गंभीर समस्या बन गई है. इस संबंध में बेनीपट्टी सीओ धर्मदेव चौधरी ने पूछने पर इस पर अपनी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए तुरंत मौके पर आने की बात कही. फिर तुरंत ही कॉल कर बताया कि संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. वहीं, अरेर के थानाध्यक्ष नेहा निधि के नेतृत्व में थाने की पुलिस टीम अगलगी स्थल पर कैंप कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें