आग लगने से पैक्स गोदाम में रखा 25 क्विंटल धान जलकर राख
अंचल के सलहा पंचायत के वार्ड 2 स्थित बिचला टोल में बीते शुक्रवार की रात लकड़ी रखे घर में आग लग जाने की घटना सामने आईं है.
बेनीपट्टी. अंचल के सलहा पंचायत के वार्ड 2 स्थित बिचला टोल में बीते शुक्रवार की रात लकड़ी रखे घर में आग लग जाने की घटना सामने आईं है. बताया जा रहा है कि किसी असामाजिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार असामाजिक तत्वों ने सलहा पंचायत के पैक्स गोदाम से सटे लकड़ी घर में आग लगा दी. जिससे घर व घर में रखे करीब 50 हजार रुपये मूल्य की कीमती लकड़ी के अलावे पैक्स गोदाम का करीब 25 क्विंटल धान भी जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि समदा पंचायत पैक्स के पास सरकारी पैक्स गोदाम नहीं है. जिसके कारण सलहा पैक्स अध्यक्ष रेणु देवी पूर्व पैक्स अध्यक्ष जगदीश यादव के निजी जमीन पर बने मकान में ही पैक्स भवन व गोदाम का संचालन करतीं हैं. इस संबंध में पूर्व पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे तक वे लोग अपने निजी भूमि पर संचालित पैक्स भवन सह गोदाम के निकट बातचीत कर रहे थे. कई ग्रामीण भी मौजूद थे. आम का महीना होने के कारण लोग रखवाली के लिये उनके पैक्स भवन सह गोदाम वाले भूमि पर रात में भी रहते हैं. रात 11 बजे के बाद एक व्यक्ति आया और उनके पैक्स भवन सह गोदाम वाले भूमि पर लगे चापाकल से पानी लिया. इसके बाद उसके चापाकल से हटते ही पैक्स गोदाम के बगल में स्थित लकड़ी घर से आग की लपटें उठने लगी. वे लोग जब वहां पहुंचे तो 3 लोगों को बगल की सड़क की पुलिया की ओर भागते देखा. अगलगी स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोग आग बुझाने में लग गये. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसी क्रम में उन्होंने इसकी सूचना बेनीपट्टी अग्निशमालय केंद्र को दी. जहां से छोटी अग्निशामक गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में सफलता प्राप्त की. तब तक घर में रखा लकड़ी और धान की बोरी जलकर नष्ट हो गई. पूर्व पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि पैक्स भवन से कुछ ही दूरी से गुजरी सड़क की पुलिया पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. उन्हें पूरा विश्वास है कि उन्हीं लोगों द्वारा दुश्मनी से उनके लकड़ी घर में आग लगाई गई है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष सहित वहां मौजूद कई ग्रामीणों ने भी बताया कि सलहा गांव व पंचायत में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है. अग्निपीड़ित ने अगलगी के घटना से करीब 1 लाख रुपये से अधिक मूल्य की क्षति होने और अगलगी की घटना के संबंध में अलग-अलग आवेदन अग्निशमन विभाग एवं स्थानीय थाना को दिये जाने की भी बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है