251 कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा
प्रखंड के ठेंगहा स्थित श्रीरामजानकी मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन गुरुवार को ग्रामीणों के सहयोग से शुरू हुआ.
खजौली. प्रखंड के ठेंगहा स्थित श्रीरामजानकी मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन गुरुवार को ग्रामीणों के सहयोग से शुरू हुआ. इसे लेकर 251 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. अध्यक्ष कपिलदेव यादव के नेतृत्व में निकाली गई कलश शोभा यात्रा को प्रमुख कुमारी उषा एवं पूर्व पंचायत समिति बलराम यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया. कन्याएं कथा मंडप से चलकर ग्राम भ्रमण करते हुए तपेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर स्थित पुरनी पोखर पहुंची. जहां से कलश भरी. फिर गाजे बाजे के साथ जय श्री राधे-जय श्री राधे की जयघोष करते वापस यज्ञ मंडप पहुंचकर कलश को स्थापित किया. फिर श्रीधाम वृंदावन से आये कथा वाचक परम् पूज्य श्रीलाल जी महाराज के मुखारबिंद से कथा का शुभारंभ हुआ. कथा सुनने को लेकर गांव का संपूर्ण वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया है. संयोजक बलराम यादव ने कहा कि छह से 12 जून तक कथा वाचन होगा. वहीं बारह से 13 जून तक अष्टयाम का आयोजन किया गया हैं. इसके बाद साधु-संत सहित बाल भंडारा किया जायेगा. मौके पर विश्वनाथ यादव, अध्यक्ष कपिलदेव यादव, सचिव कमलेश कुमार सिंह, संजय यादव, दिलीप यादव, अशोक यादव, राजेंद्र यादव, सत्यनारायण ठाकुर, शिवकुमार सिंह, सुबध यादव, साधुशरण यादव, जयप्रकाश यादव, संजय यादव, वीरेंद्र यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है