निष्पक्ष मतदान के लिए जिले में बनाये जायेंगे 26 चेक प्वाइंट

जिले में मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के पांचवें चरण का मतदान 20 मई को सुबह 7 बजे से 6 बजे अपराह्न तक निर्धारित है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 10:01 PM

मधुबनी . जिले में मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के पांचवें चरण का मतदान 20 मई को सुबह 7 बजे से 6 बजे अपराह्न तक निर्धारित है. मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष रूप से कराने को लेकर डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश निकाल कर चेक पॉइंट पर सघन तलाशी के निर्देश दिये हैं. संयुक्त आदेश में कहा गया है कि मतदान के अवसर पर असामाजिक तत्वों द्वारा कमजोर वर्ग के मतदाताओं को मतदान करने से वंचित करने या अभ्यर्थी विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव डालने की संभावना कहीं-कहीं की जा सकती है. असामाजिक तत्वों द्वारा भय का वातावरण तैयार किया जा सकता है. इस क्रम में हथियार को भी एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने का कार्य किया जा सकता है. मतदान को स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से यह आवश्यक है कि असामाजिक तत्वों की इस तरह की गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सके. इस संदर्भ में डीएम ने मतदान के दिन 26 स्थलों को चेक प्वाइंट के रूप में चिन्हित किया है. ताकि आपराधिक तत्व अन्य जिलों से जिला के सीमा में प्रवेश न कर सकें एवं अपराध करके दूसरे जिलों में न भाग सकें. इन चेक प्वाइंट पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्त की गई है.

इन स्थानों पर बना चेक प्वाइंट

हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में कलना चौक, साहरघाट में बसबरिया चौक, बेनीपट्टी में बसैठ चौक, बेनीपट्टी विधान सभा क्षेत्र में बेनीपट्टी उगना चौक अरेर थाना क्षेत्र में पौना मोड़, रहिका थाना क्षेत्र में जितवारपुर उच्च विद्यालय के नजदीक, कलुआही में कलुआही चौक के पास, कलुआही के बेलाही में, कलुआही में नरार गेट चौक के पास, लोहा में, बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में औंसी ओपी जीरोमाइल रैयाम मोड़ के पास, रहिका में विद्यापति चौक, बिस्फी में थाना मुख्यालय बिस्फी, रहिका में पोखरौनी चौक सौराठ, इंसाफ चौक रहिका, कपिलेश्वर चौक, मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में नगर थाना के चभच्चा चौक, लहेरियागंज चौक, पुलिस लाइन के निकट राम चौक, सिंघनियां चौक भौआरा, पंडौल में पंडौल हाई स्कूल चौक, सकरी चौक सकरी, पंडौल में सरहद चौक सरहद, पंडौल में हरिपुर चौक, पंडौल में बाबा चौक भौर, चेकप्वाइंट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को मतदान के दिन 20 मई को प्रातः 6 बजे तक निश्चित रूप से उपस्थित होकर वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version