फुलपरास (मधुबनी) : थाना क्षेत्र का सिजौलिया मध्य विद्यालय परिसर मंगलवार को रणक्षेत्र बन गया. स्कूल परिसर में मैजिक गाड़ी ले जाने के विरोध करना छात्रों व शिक्षिकाओं को महंगा पड़ गया.
मैजिक मालिक ने कुछ अन्य लोगों के साथ स्कूल की शिक्षिकाओं व छात्रों को बुरी तरह पीटा. इससे दो शिक्षिकाएं व आधा दर्जन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-57 को जाम कर दिया. इस मामले में फुलपरास थाने में दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार, सिजौलिया निवासी अरुण सदाय अपनी मैजिक गाड़ी विद्यालय परिसर के बीचो-बीच ले जाना चाहता था.
तेज धूप निकलने के कारण कक्षा का संचालन विद्यालय परिसर में ही हो रहा था. छात्रों की साइकिलें भी स्कूल परिसर में ही लगी थीं. इसके कारण गाड़ी ले जाने में परेशानी हुई. इस मामले को लेकर छात्रों व अरुण सदाय के बीच कहासुनी हुई.
इसके कुछ देर के बाद अरुण सदाय अन्य लोगों के साथ आया व विद्यालय में तोड़फोड़ करने लगा. इस दौरान इन लोगों ने शिक्षिकाओं व छात्रों को भी नहीं बख्शा. उन्हें बुरी तरह पीटा. इससे दो शिक्षिकाएं वैष्णवी कुमारी व सरिता कुमारी एवं रीतेश कुमार, सूरज कामत व अंजली कुमारी सहित आधा दर्जन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. मामले की सूचना बीडीओ व थाना प्रभारी को दी गयी. घटना को लेकर अरुण सदाय सहित दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीओ विजय कुमार ने बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने विद्यालय पहुंच कर घटना की जानकारी ली.