बोरे में बंद मिली महिला की लाश

अंधराठाढ़ी : रूद्रपुर थाना क्षेत्र के रखवारी मुशहरी के सटे कमला नदी के पूर्वी तटबंध के किनारे बुधवार की सुबह बोरा में बंद एक महिला की अधजली लाश मिली है. लाश की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. मृतका की उम्र 20-25 साल होने का अनुमान है. रूद्रपुर थाना पुलिस ने लाश को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:43 AM
अंधराठाढ़ी : रूद्रपुर थाना क्षेत्र के रखवारी मुशहरी के सटे कमला नदी के पूर्वी तटबंध के किनारे बुधवार की सुबह बोरा में बंद एक महिला की अधजली लाश मिली है. लाश की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.
मृतका की उम्र 20-25 साल होने का अनुमान है. रूद्रपुर थाना पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की अहले सुबह रखवारी मुशहरी के बच्चे शौच के लिए तटबंध किनारे गये. उन लोगों की नजर वहां रखी बोरे पर पड़ी. बच्चों ने बोरे में गोभी होने के संदेह में उस बोरे को खोला. उसमें लाश देखकर सभी बच्चे भयभीत हो गये तथा चिल्लाते हुए गांव की तरफ भागे और इसकी जानकारी लोगों को दी. ग्रामीणों ने तुरंत रूद्रपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. तब पुलिस ने लाश को बोरे से बाहर निकाला. लाश चादर व धोती में लिपटी हुई थी.
कयास लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने महिला की हत्या कर लाशको जलानें का प्रयास किया होगा, विफल होने पर अधजली लाश को बोरा में बंद कर तटबंध किनारे छोड़ दिया होगा. लाश की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया है कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लाश की शिनाख्त की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version